Header Ads

अब सलमान खान तलाशेंगे नए टैलेंट को इस एप के जरिए


इंटरनेट का यूज़ दिन पर दिन बढता ही जा रहा है. हाल में ही इंडिया में तेज़ नाम का एक एप लांच हुआ है जिससे ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. आज कल बॉलीवुड को भी लगता है एप का भूत सवार हो चुका है. अभी कुछ दिन पहले अक्षय कुमार ने एक वेबसाइट स्टार्ट की थी.  सलमान खान  अपनी अगली फिल्म के लिए ‘बीइंग इन टच’ मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से नई टैलेंट तलाश रहे हैं

जिसमें देश के लिए शहीद होने वाले सैनिकों को आप पैसों से मदद दे सकते हैं. उसी तरह अब बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने एप के जरिए नए टैलेंट को तलाश कर रहे हैं. जी हां इसकी जानकारी खुद सलमान खान ने वीडियो के जरिए दी. सलमान खान ने कहा है कि वह अपनी अगली फिल्म के लिए ‘बीइंग इन टच’ मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से नई टैलेंट तलाश रहे हैं

सलमान ने मंगलवार को एक मिनट का वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा है कि “आज मुझे महसूस हो रहा है कि मैं आपके लिए कुछ करूं. नहीं समझे? मैं आपको बताऊंगा. परिवार के लिए बीइंग इन टच..एक खास तोहफा है. तोहफा यह है कि इस एप्लिकेशन में स्पेशल ऑडिशन सेक्शन है

आगे बढते हुए सलमान ने कहा, “आप सभी प्रतिभाशाली हैं.. कोई डांसर है, गायक है या अभिनेता. इसलिए इस एप्लिकेशन पर प्रोफाइल और वीडियो लिंक डालकर अपनी टैलेंट को सामने लाएं.

ये एप के लिंक को फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा द्वारा वीडियो लिंक को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा, “एक बार आप शॉर्टलिस्ट हो जाते हैं, तो हम मिलेंगे. कहां? सेट पर.” सलमान ने कहा कि पहली टैलेंट वह फिल्म की नायिका के चयन के लिए देख रहे हैं. “हम पहली जो टैलेंट देख रहे हैं वह सलमान खान की अगली फिल्म की नायिका के चयन के लिए है.