कंगना रनोट के दावों पर भड़की आदित्य पंचोली की पत्नी, कहा ये
एक्ट्रेस जरीना वहाब का कहना है कि कंगना रनोट को झूठ बोलने के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए। दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा था कि पिता की उम्र के आदित्य ने उनका शोषण किया है।
इतना ही नहीं आदित्य पर उन्होंने होम अरेस्ट करने का आरोप भी लगाया है। वहीं कंगना ने यह भी कहा है कि मदद के लिए उन्होंने जरीना से गुहार लगाई थी, लेकिन उन्हें यह कह दिया गया कि आदित्य लंबे समय से घर नहीं आए और इससे उनके परिवार को राहत थी। भड़कीं जरीना ने यह कहा...
- कंगना के बयान पर जब एक वेब पोर्टल ने जरीना का रिएक्शन मांगा तो उन्होंने भड़कते हुए कहा, "कंगना एक नेशनल अवॉर्ड और डिजर्व करती है। जानते हैं किसलिए? नेशनल टीवी पर इतने कॉन्फिडेंस के साथ झूठ बोलने के लिए।"
- जरीना ने आगे कहा, "कंगना को अच्छी सक्सेस और डिग्निटी मिली है। उसे खुद पर कंट्रोल करना चाहिए और बेहतर बनने की कोशिश करनी चाहिए। अपना घर जरूर साफ़ करो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि अपने घर का कचरा किसी दूसरे के घर में डाल दो।"
आदित्य पंचोली ने कंगना को कहा था पागल
- इस मामले में आदित्य पंचोली पहले ही अपने राय उजागर कर चुके हैं। उन्होंने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा था, "वो एक पागल लड़की है। क्या कर सकते हैं? क्या आपने उसका इंटरव्यू देखा?
आपको नहीं लगा कि कोई पागल लड़की बात कर रही है? कौन इस तरह बात करता है? हम इतने समय से इंडस्ट्री में हैं। आजतक किसी ने किसी के बारे में ऐसी बातें नहीं की। अगर आप कीचड़ पर पत्थर मारोगे तो आप पर भी छींटे आएंगे।"
- इतना ही नहीं, आदित्य ने यह भी कहा है, "कंगना झूठ बोल रही है इसलिए मैं उसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगा। मैं इस पूरे मामले के चलते बहुत आहत हुआ हूं। हालांकि, मैं उसके लिए भी चिंतित हूं, क्योंकि वो एक अच्छी एक्ट्रेस हैं।
भगवान ने उसे सब कुछ दिया है और उसे उसके लिए ग्रेटफुल होना चाहिए। उसे सबके साथ अच्छे से रहना चाहिए। उसके हिसाब से तो दुनिया में सभी विलेन है और बस वही सबसे अच्छी है।"
जरीना बोलीं- कंगना मेरी बेटी जैसी कैसे हो सकती है
- एक इंटरव्यू में जरीना वहाब ने कंगना के उस दावे को बकवास बताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जरीना मुझे अपनी बेटी जैसा मानती थीं। कंगना जरीना की बेटी सना से दो साल छोटी है।
- जरीना ने कहा, "ऐसी बेतुकी बात सोचना भी बेवकूफी है कि जो लड़की मेरे पति की गर्लफ्रेंड है, उसे मैं कैसे बेटी जैसी मानूंगी। उसने मेरे पति को साढ़े 4 साल तक डेट किया। तो ऐसे में मैं कैसे सोच सकती हूं कि वो मेरी बेटी जैसी थी।"
जरीना के बयान पर भड़कीं कंगना की बहन रंगोली
- कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए लिखा, "अगर कंगना आदित्य पंचोली से 2005 में मिली और वर्सोवा पुलिस स्टेशन में 2007 में एफआईआर दर्ज कराई तो फिर दोनों ने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट कैसे किया जरीना जी?"
- "सना पंचोली का जन्म 1985 में हुआ, जबकि कंगना का 1987 में। अगर आप इस शोषण का पार्ट हैं तो आपको शर्म आनी चाहिए कि वो आपकी बेटी से भी छोटी है।"
- "आप दोनों (आदित्य और जरीना) को सलाखों के पीछे होना चाहिए। मैं जानना चाहती हूं कि अगर आप जानती थी कि आपके पति ने एक माइनर का शोषण किया है तो फिर क्यों उसे गिफ्ट दिए और क्यों दो बड़े डायरेक्टर्स के घर ले गए।"
- "आपने क्यों कंगना को डायमंड्स और कपड़े बैंकाक से गिफ्ट किए और रिक्वेस्ट की कि पुलिस में शिकायत मत करना।"
- "इसके बाद आप लगातार उसे फिश बिरयानी भेजती रहीं और इस बात के लिए कहा कि पुलिस में मत जाना। क्यों जरीना जी, जवाब दीजिए।"


Post a Comment