Header Ads

दो नहीं, एक लड़की की है ये , कुछ ही सालों में हुआ जबरदस्त बदलाव


किशोरावस्था इंसान को कितना बदल देता है, ये दिखाती हैं इस लड़की की ये फोटोज

किशोरावस्था वो दौर होता है, जिसमें इंसान की बॉडी सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिलता है। फेसबुक पर एक लड़की ने अपने प्यूबर्टी पीरियड की फोटोज पोस्ट कर सभी को हैरत में डाल दिया।

मात्र कुछ ही सालों में इसकी बॉडी पूरी तरह बदल गई। भोली-सी बच्ची से दिखने लगी हॉट...

फेसबुक यूजर एलेक्सिस कार्बी ने हाल ही में इंटरनेट यूजर्स को शॉक कर दिया था। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी प्युबर्टी पीरियड की फोटोज शेयर की। लोग ये देख हैरान हो गए कि मात्र कुछ ही सालों में एक प्यारी सी बच्ची कैसे आकर्षक फिगर वाली लड़की में बदल गई।

आपको बता दें कि प्युबर्टी पीरियड वो दौर होता है, जब इंसान के की बॉडी में सबसे ज्यादा हार्मोनल बदलाव आते हैं। उस समय या तो आपके चेहरे पर पिंपल्स आकर आपका लुक बिगाड़ देते हैं, या फिर आपकी स्किन बेहद मुलायम और खूबसूरत हो जाती है।

एलेक्सिस की पहले और अभी की फोटोज देख विश्वास ही नहीं होता कि दोनों एक ही इंसान की फोटोज हैं। एलेक्सिस ने तस्वीरों के जरिए अपने बदले रूप को लोगों ने सामने रखा है।