Header Ads

जिसकी कप्तानी में मिला डेब्यू का मौका, अब उसी के खिलाफ खेलेगा ये इंडियन


वाशिंगटन सुंदर के पिता ने उनका ये नाम किसी से प्रभावित होकर रखा था। जिन्होंने उनकी खूब मदद की थी।

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज 17 सितंबर से शुरू होने जा रही है। इससे पहले मेहमान टीम चेन्नई में बोर्ड प्रेसिडेंट्स इलेवन टीम के साथ एक वॉर्मअप मैच भी खेलेगी।

12 सितंबर को होने वाले इस मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। जिसमें IPL में जबरदस्त परफॉर्म करने वाले वाशिंगटन सुंदर को भी जगह दी गई है। जिसकी कप्तानी में किया डेब्यू अब उसी के खिलाफ होगा खेलना...

- वाशिंगटन सुंदर ने इस साल IPL-10 सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टीम से खेलते हुए यहां अपना डेब्यू किया था।

- उन्होंने स्टीव स्मिथ की कप्तानी में टूर्नामेंट के 11 मैच खेले, जिनमें जबरदस्त परफॉर्म करते हुए कुल 8 विकेट लेकर टीम को कई मैच जिताए।

- टूर्नामेंट के दौरान सुंदर की अपने कप्तान के साथ खूब जमी थी, क्वार्टर फाइनल मैच में जब मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच विनिंग बॉलिंग करके सुंदर 'मैन ऑफ द मैच' बने थे, तो स्मिथ ने सेरेमनी के बाद उनका इंटरव्यू भी लिया था।

- अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वॉर्मअप मैच में वाशिंगटन सुंदर अपने उसी कप्तान के खिलाफ खेलेंगे और इस बात को लेकर वे काफी एक्साइटेड भी हैं।

स्मिथ के खिलाफ खेलने को तैयार

- IPL खत्म होने के चार महीने बाद ही वाशिंगटन को अपनी टीम के पूर्व कप्तान और ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान समेत अन्य प्लेयर्स के खिलाफ बॉलिंग करनी होगी। इसके लिए वे पूरी तरह से तैयार भी हैं।

- सुंदर का कहना है, 'मैं इस मौके को पाकर काफी खुश हूं और गर्व महसूस कर रहा हूं। मैंने पुणे की टीम से स्मिथ के साथ IPL में काफी क्रिकेट खेला।'

- 17 साल के इस क्रिकेटर के मुताबिक 'मैं उनके खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।' उन्होंने ये भी कहा, 'मुझे खुशी है कि अब लोग विजय हजारे ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में की परफॉर्मेंस को देख रहे हैं और प्लेयर्स को सिलेक्ट कर रहे हैं।'

अश्विन की जगह मिला था मौका

- सुंदर को पुणे की टीम में स्टार स्पिनर आर. अश्विन की जगह पर शामिल किया गया था। चोट के कारण अश्विन टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, जिसके बाद सुंदर को जगह मिल गई।

- IPL-10 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए क्वालिफायर मैच में उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकट चटकाए थे। इस परफॉर्मेंस के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

- इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में सबसे कम उम्र 17 साल 223 दिनों में प्लेयर ऑर द मैच बनने का रिकॉर्ड अपनाे नाम कर लिया। इसके अलावा वे IPL खेलने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर भी हैं।

- उनसे पहले ये रिकॉर्ड रवींद्र जडेजा के नाम पर था। जडेजा ने साल 2008 में जब राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम की ओर से फाइनल खेला था तो उनकी उम्र 19 साल 178 दिन थी।

 वाशिंगटन सुंदर के पिता एम. सुंदर ने एक बार बताया था कि उन्होंने अपने बेटे का नाम अपने गॉडफादर पीडी. वाशिंगटन के नाम पर रखा है।

- सुंदर के पिता के मुताबिक, 'मैं हिंदू हूं। हमारे घर के पास दो गली छोड़कर एक्स-आर्मी पर्सन पीडी वाशिंगटन रहते थे। वो क्रिकेट के बहुत शौकीन थे। वो हमारा मैच देखने ग्राउंड पर आते थे। वो मेरे खेल में इंटरेस्ट लेने लगे। यहीं से हमारे बीच अच्छी रिलेशनशिप बन गई।'

- एम. सुंदर के अनुसार, 'हम गरीब थे। वाशिंगटन मेरे लिए यूनिफॉर्म खरीदते थे, मेरी स्कूल फीस भरते थे, किताबें लाते थे, अपनी साइकिल पर मुझे ग्राउंड ले जाते थे।

 उन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया। मेरे लिए वो सबकुछ थे। जब रणजी की संभावित टीम में मेरा सिलेक्शन हुआ था तो वो सबसे ज्यादा खुश हुए थे।'

- तभी अचानक 1999 में वाशिंगटन की डेथ हो गई और इसके कुछ समय बाद ही बेटे का जन्म (5 अक्टूबर, 1999) हुआ।

- सुंदर के अऩुसार, ‘वाइफ की डिलीवरी काफी क्रिटिकल थी, लेकिन सब ठीक से हो गया। हिंदू रिवाज के अनुसार मैंने बेटे के कान में भगवान का नाम लिया,

 लेकिन ये पहले ही तय कर लिया था कि बेटे का नाम उस इंसान के नाम पर रखना है, जिन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया था।’

- इस तरह एम. सुंदर ने अपने बेटे का नाम वाशिंगटन सुंदर रख दिया। सुंदर के अनुसार यदि उनका दूसरा बेटा होता तो वो उसका नाम भी वाशिंगटन जूनियर रखते।

 तमिलनाडु के क्रिकेटर सुंदर कभी विकेटकीपर-बैट्समैन बनना चाहते थे, लेकिन अब वो स्पिनर हैं।

- अंडर-13 स्कूल क्रिकेट टीम में जब उनकी जगह दूसरे विकेटकीपर को ले लिया गया, तो सुंदर ने स्पिन की ओर ध्यान दिया।

- वाशिंगटन सुंदर 2017 में वर्ल्ड कप खेलने वाली भारत की अंडर-19 टीम में थे।

- वर्ल्ड कप के फाइनल में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सुंदर कोई विकेट नहीं ले सके थे, लेकिन 9 ओवर में उन्होंने सिर्फ 18 रन दिए थे। इसमें एक मेडन ओवर भी था।