Header Ads

डांस करते हुआ ऐसा हादसा, 12 साल की बच्ची की बाल सह‍ित न‍िकली खाल


 डीजे की धुन पर एक 12 साल की बच्ची डांस कर रही थी। डांस करते-करते अचानक उसकी बाल जनरेटर में फंस गया। इस दौरान बच्ची के स‍िर के बाल सह‍ित पूरी चमड़ी बाहर न‍िकल गई। इस हादसे को देख मौके पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। आनन-आनन में बच्ची को हॉस्प‍िटल में भर्ती कराया गया, जहां वह आईसीयू में है।


घटना इलाहाबाद के मेजा थानाक्षेत्र स्थ‍ित अकोढ़ा गांव की है। यहां के कुछ बुजुर्ग शुक्रवार को गया धाम की यात्रा पर जा रहे थे। गांव के लोग उनकी विदाई के लिए गाजे-बाजे का इंतजाम किए थे।


-सुबह 10 बजे जब गाजे-बाजे के साथ उनकी व‍िदाई कर रहे थे तो बच्चे डांस कर रहे थे। डांस के दौरान ही बच्ची हेमा यादव पीछे-पीछे चल रहे जनरेटर के पास पहुंच गई।


-वह डांस में इतना मशगूल थी कि उसके बाल जनरेटर की सेफ्टिन में फंस गए। इस दौरान उसकी सिर की चमड़ी की ऊपरी खोल (कपाल) पूरी तरह से उखड़ कर बाहर आ गई।


- पूरा स‍िर लहुलूहान हो गया और दर्द से चीख पड़ी। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और उसकी हालत देख लोगों की रोंगटे खड़े हो गए। जानकारी होते ही लड़की की मां फोटो देवी रोते-ब‍िलखते पहुंची और बेटी को गोद में उठा ल‍िया।

इसी दौरान नैनी के चक बबुरा मोहल्ला निवासी ईंट-भट्ठा व्यापारी नीरज मिश्रा वहां से गुजर रहे थे। बच्ची पर नजर पड़ते ही उन्होंने अपनी कार रोक दी और तुरंत उसे 35 किलोमीटर  दूर नैनी केडीए कॉलोनी स्थित अक्षय वट हॉस्पिटल के ल‍िए न‍िकले।


-रास्ते में मोबाइल से हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं सर्जन आरपी पांडे से लगातार संपर्क में थे। वह बच्चे की स्थिति के बारे में अवगत करा रहे थे। मात्र 22 मिनट में उन्होंने बच्ची को हॉस्प‍िटल पहुंचाया।



 यहां पर पहले से अलर्ट डॉक्टर आरपी पांडेय की टीम ने बच्ची के पहुंचते ही तत्काल ऑपरेशन थिएटर में ले गए।


- 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसके सिर की खोल को सर्जिकल ऑपरेशन के द्वारा फिर से ऑपरेट किया। फिलहाल बच्ची आईसीयू में एडमिट है।


डॉक्टर आरपी पांडेय ने बताया, समय पर बच्ची के अस्पताल आ जाने की वजह से उसकी जान बची गई।


- उसके सेल्स डैमेज नहीं हो पाए और उन्हें फिर से ऑपरेट करके लगा दिया गया है। 72 घंटे तक बच्ची को विशेष ऑब्जर्व में रखा जाएगा। इस समय अवधि के बाद ही पता चलेगा कि सिर ने चमड़े की खोल को कितना ऑब्जर्व किया है।


- हो सकता है कि जांच में कुछ दिक्कत आए तो दोबारा ऑपरेशन करना पड़ेगा। बाकी बच्ची की हालत ठीक है।


-वहीं, बच्ची हेमा की मां फोटो देवी ने बताया, नीरज म‍िश्रा की वजह से उनकी बच्ची की जान बच पाई। अगर बेटी समय पर हॉस्प‍िटल नहीं पहुंचती तो शायद उसकी जान नहीं बच पाती।