मोदी के चचेरे भाई काम करते हैं पेट्रोल पंप पर, रहते हैं छोटे से घर में
पालनपुर के पास स्थित लालवाडा गांव के पेट्रोल पंप पर आप खड़े हों, कोई आपके वाहन में पेट्रोल डाल रहा हो, इतने में ही यदि कोई कहे कि ये हमारे प्रधानमंत्री के कजिन हैं, यानी नरेंद्र मोदी के सगे चाचा नरसिंह दास मोदी के बेटे भरत भाई मोदी। तो आपको आश्चर्य होगा ही। 55 वर्षीय भरत भाई वडनगर से 65 किमी दूर यहां काम करते हैं। सप्ताह में एक बार घर जाते हैं।
भरत भाई की पत्नी वडनगर में ही रहती हैं, यहां वह एक छोटे-से घर में कई आवश्यक चीजों का विक्रय करती हैं। भरत भाई का वेतन 6 हजार रुपए महीने है। पीएम नरेंद्र मोदी के और भी चचेरे भाई हैं, उनके संबंध में जब यह स्टोरी की गई, तो कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। भरत भाई के छोटे भाई अशोकभाई वडनगर की बाजार में पतंग, पटाखे और नाश्ता बेचते हैं। उन्होंने एक छोटी-सी दुकान किराए पर ले रखी है। पत्नी वीणा बेन के साथ मिलकर एक जैन बिजनेसमैन द्वारा मुफ्त के भोजन की दुकान में काम करते हैं। अशोक भाई कढ़ी और खिचड़ी बनाते हैं और वीणा बेन बरतन साफ करती हैं। उनके तीसरे भाई चंद्रकांत भाई अहमदाबाद की एक चेरिटीबेल गौशाला में काम करते हैं।
उनके अन्य दो भाई भी इसी तरह अपना जीवन गुजार रहे हैं। अरविंद भाई आसपास के गांवों में घूम-घूमकर तेल के पुराने पीपे इकट्ठा करते हैं। भोगीभाई वडनगर में नाश्ते की दुकान चलाते हैं। नरसिंहदा भी अपने भाई दामोदरदास की तरह वडनगर रेल्वे स्टेशन के पास चाय की दुकान चलाते हैं। नरेंद्र मोदी के पिता के कुल 5 भाई थे। नरसिंह दास, नरोत्तम दा, जगजीवन दास, कांतिलाल, जयंतीलाल, कांतिला और जयंती लाल शिक्षक के रूप में रिटायर्ड हुए। जयंती लाल की बेटी लीना बेन के पति विसनगर में बस कंडक्टर थे।

Post a Comment