'वो मुझे पेड़ से बांधकर पीट रहे थे, मैं रोती चीखती रही, लोग खड़े तमाशा देखते रहे'
वो मुझे पेड़ से बांधकर पीट रहे थे। मैं रोती चीखती चिल्लाती रही, पर कोई बचाने नहीं आया। लोग खड़े होकर बस तमाशा देखते रहे। महिला की रुला देने वाली आपबीती। घटना पंजाब के बठिंडा की है। बीड़ तलाब बस्ती में रहने वाली एक महिला को उसके ससुराल वालों ने बच्चा पैदा न होने पर पेड़ से बांधकर पीट दिया।
चीख पुकार सुनने के बावजूद आस पड़ोस के लोग उसको छुड़वाने नहीं आए, बल्कि पास में खडे़ होकर तमाशा देखते रहे। सूचना मिलने पर आई थाना सदर पुलिस ने महिला को पेड़ से खोलकर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।
वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी पति बलविंदर सिंह, सास प्रकाश कौर, ननद राज कौर, दादी सास विदया सागर, अमर सिंह, जीतो कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सिविल अस्पताल में भर्ती मनजीत कौर ने बताया कि उसके ससुराल वाले बीते एक साल से उसको बच्चा न होने के चलते और दहेज प्रताड़ना में परेशान करते आ रहे थे। उनके खिलाफ बीते 1 साल से एसएसपी से लेकर आईजी बठिंडा तक को शिकायतें की, लेकिन पुलिस ने इसको गंभीरता से नहीं लिया।
उसने बताया कि 17 सितंबर को जैसे ही वह बीड़ तलाब बस्ती स्थित अपने घर में पहुंची तो सबसे पहले उसकी ननद राज कौर ने उस पर हमला कर दिया। उसके बाद तुरंत उसके पति बलविंदर सिंह और सास प्रकाश कौर ने एक अन्य रिश्तेदार महिला जीतो कौर के साथ घर में ही स्थित तूत के पेड़ से बांधना शुरू कर दिया।
इस दौरान पास में बैठा बस्ती का सदस्य अमर सिंह शराब पीने लगा। उसके पति, सास और ननद को उसे पीटने के लिए उकसाने लगा। सभी ने उसे पेड़ से बांधकर डंडों से पीटा।
मनजीत ने कहा के बस्ती के कुछ लोग जब उसको छुड़वाने आए तो आरोपी उनके पीछे डंडे लेकर दौड़ पड़े। सूचना मिलने पर आई थाना सदर पुलिस ने उसे छुड़वाया।
हैरानी की बात तो है कि पुलिस के सामने आरोपी चारपाई पर लेटे रहे, लेकिन पुलिस ने उनको पकड़ने के बजाय भागने का पूरा मौका दिया।
एसएसपी बठिंडा नवीन सिंगला ने बताया कि घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। महिला को पेड़ से छुड़वाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस की ओर से महिला की शिकायत पर कोई कार्रवाई न किए जाने संबंधी पूछे सवाल के जवाब को टालते एसएसपी ने फोन काट दिया।
चीख पुकार सुनने के बावजूद आस पड़ोस के लोग उसको छुड़वाने नहीं आए, बल्कि पास में खडे़ होकर तमाशा देखते रहे। सूचना मिलने पर आई थाना सदर पुलिस ने महिला को पेड़ से खोलकर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।
वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी पति बलविंदर सिंह, सास प्रकाश कौर, ननद राज कौर, दादी सास विदया सागर, अमर सिंह, जीतो कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सिविल अस्पताल में भर्ती मनजीत कौर ने बताया कि उसके ससुराल वाले बीते एक साल से उसको बच्चा न होने के चलते और दहेज प्रताड़ना में परेशान करते आ रहे थे। उनके खिलाफ बीते 1 साल से एसएसपी से लेकर आईजी बठिंडा तक को शिकायतें की, लेकिन पुलिस ने इसको गंभीरता से नहीं लिया।
उसने बताया कि 17 सितंबर को जैसे ही वह बीड़ तलाब बस्ती स्थित अपने घर में पहुंची तो सबसे पहले उसकी ननद राज कौर ने उस पर हमला कर दिया। उसके बाद तुरंत उसके पति बलविंदर सिंह और सास प्रकाश कौर ने एक अन्य रिश्तेदार महिला जीतो कौर के साथ घर में ही स्थित तूत के पेड़ से बांधना शुरू कर दिया।
इस दौरान पास में बैठा बस्ती का सदस्य अमर सिंह शराब पीने लगा। उसके पति, सास और ननद को उसे पीटने के लिए उकसाने लगा। सभी ने उसे पेड़ से बांधकर डंडों से पीटा।
मनजीत ने कहा के बस्ती के कुछ लोग जब उसको छुड़वाने आए तो आरोपी उनके पीछे डंडे लेकर दौड़ पड़े। सूचना मिलने पर आई थाना सदर पुलिस ने उसे छुड़वाया।
हैरानी की बात तो है कि पुलिस के सामने आरोपी चारपाई पर लेटे रहे, लेकिन पुलिस ने उनको पकड़ने के बजाय भागने का पूरा मौका दिया।
एसएसपी बठिंडा नवीन सिंगला ने बताया कि घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। महिला को पेड़ से छुड़वाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस की ओर से महिला की शिकायत पर कोई कार्रवाई न किए जाने संबंधी पूछे सवाल के जवाब को टालते एसएसपी ने फोन काट दिया।

Post a Comment