सिरसा डेरा में सर्च ऑपरेशन खत्म, कल से बहाल होगी इंटरनेट-रेल सर्विस
अफसरों का कहना है कि राम रहीम के सिरसा डेरे में सर्चिंग का 99% काम पूरा कर लिया गया है।
राम रहीम के डेरा हेडक्वार्टर में तीन दिन तक चला सर्च ऑपरेशन रविवार को पूरा हुआ। सिरसा और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार से एसएमएस, इंटरनेट और रेल सर्विस बहाल होगी। कर्फ्यू हटाने पर कल शाम तक विचार किया जाएगा।
हालांकि, आज सुबह इसमें थोड़ी ढील दी गई। हरियाणा सरकार के डिप्टी डायरेक्टर, पब्लिक रिलेशन सतीश मेहरा ने बताया कि ऑपरेशन पूरा हो चुका है, अब कोर्ट कमिश्नर अपनी रिपोर्ट पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को सौंपेंगे।
शनिवार को हुई सचिंग में राम रहीम के डेरे में एक सीक्रेट टनल मिली थी। इसका रास्ता राम रहीम के कमरे से साध्वियों के कमरों तक जाता था। बता दें कि साध्वियों से रेप के जुर्म में सीबीआई कोर्ट ने 28 अगस्त को राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई थी।
अभी वह जेल में है। शनिवार को सर्च में क्या कार्रवाई हुई...
1) 150 मीटर की टनल है
- गुरमीत राम रहीम का महल (तेरावास) 12 एकड़ में फैला है। शनिवार को जांच टीम को इसके अंदर 150 मीटर लंबी एक सीक्रेट टनल का पता चला। इसे मिट्टी डालने के बाद फाइबर लगाकर बंद कर दिया गया था।
- हरियाणा के डिप्टी डायरेक्टर (पीआर) सतीश मेहरा ने कहा, " जिस गुफा में डेरा हेड रहता था, वहां से एक रास्ता मिला है, जो साध्वी कमरों तक जाता है।
2) पटाखों का जखीरा जब्त
- सर्च टीम ने डेरे के अंदर पशु आहार के गोदाम से 80 बॉक्स में रखे पटाखों और एक्सप्लोसिव का जखीरा बरामद किया गया। इसके मालिक के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट की धारा 5 और 9बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
3) एके-47 का खाली बॉक्स भी मिला
- सर्च टीम को एके-47 का खाली बॉक्स और एक वॉकी-टॉकी भी बरामद किया गया है। डेरा में चल रहीं चार आरा मशीनें भी मिली हैं, जिनमें से दो बगैर लाइसेंस के चल रही थीं। डिस्ट्रिक फॉरेस्ट ऑफिसर रामचंद्र जांगड़ा ने बताया कि इन दोनों मशीनों को सील कर दिया गया है। डेरा में अवैध लकड़ी भी जब्त की गई है।
4) स्किन बैंक सील
- शाह सतनाम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के रिकॉर्ड के मुताबिक, डेरे में स्किन बैंक है, जिसे सील कर दिया गया है।
- डेरे की ओर से जो डेड बॉडी दूसरे अस्पतालों में भेजी जाती रही हैं, उनका भी कोई रिकॉर्ड नहीं दिखाया गया।
- इसके अलावा अस्पताल में मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट को भी लागू करने में गड़बड़ियां पाई गई हैं।
5) हनीप्रीत का बुटीक सील
- सर्च टीम ने हनीप्रीत का बुटीक भी सील कर दिया। इसमें बेशकीमती पोशाकें और सामान पाए गए थे। डेरे के एडमनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में जिन दो कमरों काे सील किया गया, उनमें एक परमार्थ सेवा का रूम है, जबकि दूसरा ग्रीन एस. वेलफेयर फोर्स विंग का कमरा है। इनमें जरूरी दस्तावेज रखे हुए हैं।
6) राम रहीम के बेटे की कोठी का भी ताला तुड़वाया
- सर्च टीम ने गुरमीत राम रहीम के बेटे जसमीत की कोठी पर लगे दो ताले तुड़वाए और अंदर जांच की। हालांकि, जसमीत की कोठी से कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई। बाबा का पूरा परिवार गायब मिला।
पहले दिन क्या मिला था?
- हरियाणा इंफॉर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशंस डिप्टी डायरेक्टर सतीश मेहरा ने बताया, डेरा कैम्पस में 12 हजार रुपए की नई करंसी, 7 हजार रुपए की पुरानी करंसी, कम्प्यूटर हार्ड डिस्क, डेरे में इस्तेमाल की जानी वाली प्लास्टिक मनी, एक बिना नंबर वाली लग्जरी एसयूवी, एक ओबी वैन, एक वॉकी-टॉकी और भारी तादाद में बिना लेबल की फार्मेसी दवाएं मिलीं। 5 बच्चे भी डेरे के अंदर से मिले।
- राम रहीम अपनी विला को ‘गुफा’ कहता था। सर्च टीम जब यहां पहुंची तो पुलिस को 1500 जोड़ी जूते मिले। आलीशान बाथरूम, ड्रेसिंग रूम, मेकअप का सामान, महंगी अंगूठियां, महंगी अंगूठियां, 3 हजार जोड़ी महंगे डिजाइनर कपड़े भी मिले।
हॉस्टल में पहले ही जांच कर चुकी थी डेरा टीम
- जांच टीम में शामिल एक सूत्र का कहना है कि डेरे के अंदर बरामद किए गए कम्प्यूटर और हार्ड डिस्क अधजली हालत में मिले हैं। उन्हें नष्ट करने की कोशिश की गई थी। सूत्र ने एक अहम खुलासा किया कि सर्च अभियान से पहले ही डेरे के लोगों ने वुमन हॉस्टल की जांच कर ली थी।
उन्होंने हॉस्टल के कमरों के ताले तोड़कर जांच की थी। हॉस्टल के पास टूटे हुए तालों का एक ढेर भी मिला है। जला हुआ कुछ रिकॉर्ड भी मिला है।
कैसे चल रहा है सर्च ऑपरेशन?
- सिरसा में डेरा करीब 800 एकड़ में फैला है। ऑपरेशन पहले दिन शुक्रवार को करीब 8 बजे शुरू हुआ। इसके लिए पूरे इलाके को 10 जोन में बांटा गया था। हर जोन एक सीनियर पुलिस ऑफिसर की निगरानी में रखा गया है।
पूरे सिरसा में 10 सितंबर तक इंटरनेट सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान मीडिया को एंट्री नहीं दी गई।
- डेरे में एंट्री के बाद सर्च टीम ने दो कमरों को सील किया। पूरी प्रॉसेस पर नजर रखने के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से अप्वाइंट कोर्ट कमिश्नर एकेएस पंवार मौजूद रहे। डेरा में तलाशी के लिए 6000 जवानों की तैनाती की गई। अकाउंट्स खंगालने के लिए 100 बैंक वर्कर्स बुलाए गए।
- सिरसा के कमिश्नर प्रभजोत सिंह ने बताया, "सर्च ऑपरेशन के मद्देनजर सभी अधिकारियों को उनके काम बता दिए गए हैं। जब तक ऑपरेशन चलेगा, तब तक कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी जाएगी।"
किस मामले में बाबा को सजा हुई है?
- 2002 में एक साध्वी ने गुमनाम चिट्ठी लिखी। इसमें बताया गया था कि कैसे डेरा सच्चा सौदा के अंदर लड़कियों का सेक्सुअल हरेसमेंट होता था। यह चिट्ठी पंजाब और हरियाणा कोर्ट को भी भेजी गई थी। इसके बाद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के खिलाफ यौन शोषण का केस शुरू हुआ और सीबीआई ने जांच शुरू की।
- 15 साल बाद सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार दिया। माना जाता है कि ये चिट्ठी राम रहीम के 20 साल ड्राइवर रहे रणजीत सिंह की बहन ने लिखी थी।
बाद में रणजीत का मर्डर हो गया था। इसका शक भी बाबा समर्थकों पर जताया गया। यह केस भी पंचकूला की सीबीआई अदालत में चल रहा है।
क्या सजा सुनाई कोर्ट ने राम रहीम को?
- डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को 28 अगस्त को CBI की स्पेशल कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाई। यानी डेरा चीफ को कुल 20 साल जेल में गुजारने होंगे। कोर्ट ने राम रहीम पर कुल 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया।
इसमें 15-15 लाख रुपए का जुर्माना दो रेप केस के लिए है। 14-14 लाख रुपए दोनों रेप विक्टिम साध्वियों को हर्जाने के रूप में देने होंगे। सजा सुनाए जाने पर राम रहीम कोर्ट रूम में फूट-फूटकर रोने लगा।


Post a Comment