बॉलीवुड के इन डायरेक्टर्स पर भड़के ऋषि कपूर, कहा- बदंर ये फिल्मों को खिलौना समझते है
ऋषि कपूर इनदिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा लोगों पर भड़ास निकालने की वजह से अक्सर चर्चा में रहते है। रणबीर की फिल्म जग्गा जासूस के फ्लॉप के बाद ऋषि अनुराग बसु पर भड़क पड़े थे।
इसके बाद भी एक्टर रूके नहीं हाल ही में उन्होंने बसु के साथ एक और बॉलीवुड डायरेक्टर पर आग बबूला हो गए।
हाल ही में वो नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' में आए हुए थे। यहां उन्होंने डायरेक्ट अनुराग बसु और अनुराग कश्यप पर जमकर गुस्सा निकाला और उन्हें बंदर तक कह डाला। उन्होंने कहा कि दोनों डायरेक्टर्स अपनी अपनी फिल्मों में कुछ ज्यादा ही घुस गए।
एक तरफ जहां अनुराग कश्यप है जिन्होंने गैंग ऑफ वासेपुर बनाया है तो दूसरी तरफ बॉम्बे वेलवेट बनाई। बॉम्बे वेलवेट की कहानी को मैं समझ ही नहीं पाया।
ऋषि ने कपूर ने अनुराग बसु को कहा कि इन्होंने बर्फी जैसी सुपरहिट फिल्म दी है। वहीं गज्जा जासूस या जग्गा जासूस जो भी है फिल्म बनाई।
दोनों ही फिल्मों में जमीन आसमां का अन्तर है। मुझे बेहद खुशी है कि बर्फी के लिए उन्होंने रणबीर कपूर को चुना। बर्फी उसके करियर को नई पहचान दी।
उन्होंने कहा कि जहां छोटे बजट की फिल्म हो तो अच्छा बना देते है। लेकिन जब बहुत बड़ा बजट उनके हाथ में दिया गया तो यह बंदर के साथ में खिलौना समझने लगता है।
दोनों डायरेक्टर ज्यादा मिले बजट को हैंडल नहीं कर पाए।' आपको बता दें कि रणबीर की फिल्म जग्गा जासूस बूरी तरफ फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म को रणबीर कपूर ने प्रोड्यूस किया था।


Post a Comment