8 बार जब Kareena Kapoor ने तोड़े पुराने रूल्स और बनाएं नए ट्रेंड्स
हमारे हिसाब से होनी चाहिए हर मॉडर्न लड़की की इंस्पिरेशन. फिर चाहे वो सिंगल हों या शादीशुदा. Kareena हमेशा से ही एक ट्रेंडसेटर रही हैं और साथ ही रूलब्रेकर भी. प्रोफेशनल लाइफ हो या पर्सनल, Kareena ने हमेशा ही अपनी लाइफ अपनी शर्तों पर जी है.
इनकी लाइफ ऐसे मोमेंट्स से भरी हुई है जो किसी भी आम लड़की को इंस्पायर करने के लिए काफी है. अपनी शादी से लेकर एक क्यूट इंटरनेट सेंसेशन बेबी की मां बनने तक, Kareena ने कई ऐसे मोमेंट्स दिए हैं, जो ना सिर्फ बॉलीवुड की हिस्ट्री में बल्कि देश के इतिहास में हमेशा याद किए जाएंगे.
2000 में अपने डेब्यू के बाद कुछ शुरुआती फ्लॉप्स और कुछ फैशन डिज़ास्टर्स के बाद, Kareena ने ना सिर्फ अपने करियर में समझदार फैसले लिए बल्कि ये एक ग्लैम डीवा और फैशनीस्ता बनकर उभरीं.
अपनी शादी पर अपनी सास का जोड़ा पहनने और शादी के बाद भी अपने स्टारडम को बनाए रखने से लेकर प्रेग्नेंसी में काम करने और अपने बच्चे को मीडिया से ना छुपाने तक, Kareena ने कई बेंचमार्क सेट किए हैं.
यहां देखिए Kareena के लाइफ के ऐसे ही खास पल जिनसे उन्होंने कई पुराने रूल्स और स्टीरियोटाइप्स को तोड़ा और साथ ही नए ट्रेंड्स सेट किए.
बॉलीवुड में ये बहुत पुराना चलन है कि शादी के बाद एक्ट्रेसेज़ का करियर खत्म हो जाता है या फिर उन्हें सिर्फ साइड रोल्स मिलते हैं. पर Kareena ने शादी के बाद भी टॉप एक्ट्रेसेज़ में अपनी जगह बरकरार रखी.
विदेशों में बेबी बंप फ्लॉन्ट करना आम है लेकिन Lakme Fashion Week में Sabyasachi की शोस्टॉपर बनकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर के नया ट्रेंड शुरू किया.
Kareena Kapoor ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान रेड कारपेट अपियरेंसेज़ भी दिए और दिखाया किया कि प्रेग्नेंसी भी कितनी स्टाइलिश हो सकती है.
Kareena ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी कई पार्टीज़ अटेंड की और दिखाया कि प्रेग्नेंसी लुक्स भी कितने हॉट और ग्लैमरस हो सकते हैं
Kareena ने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान काम से कोई समझौता नहीं किया, प्रमोशनल इवेंट्स से प्रोडक्ट लॉन्चेज़ तक Kareena ने सबकुछ किया.
अपनी प्रेग्नेंसी के पहले ट्राइमेस्टर से लेकर आखिरी दिनों तक, Kareena ने अनगिनत फोटोशूट्स करवाए और मैगज़ीन कवर्स की शोभा बढ़ायी
बॉलीवुड के पॉप्युलर ट्रेंड से उलट Kareena ने अपने बेबी को कभी भी मीडिया या पब्लिक से छुपाया नहीं. और आज इनका बेटा इन्ही की तरह इंटरनेट सेंसेशन है.


Post a Comment