बॉलीवुड के 8 सितारे जिनकी फिल्में पहली बार जाएगी 100 करोड़ क्लब में
बॉलीवुड में फिल्मों के कारोबार का एक अलग ही लेवल है. आज के समय पर किसी भी एक्टर-एक्ट्रेस की फिल्म 100 करोड़ के क्लब को छू जाए ये बड़ी बात होती है. क्योंकि फिल्म का हिट और फ्लॉप होना उसी पर तय होता है.
फिल्में जो 100 करोड़ में होगी शामिल
कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिनकी फिल्में 100 के आंकड़े तक शायद ही पहुंची हो फिर भी उसे पार नहीं किया है. चलिए हम आपको बताते हैं इस बार किन सितारों की फिल्में 100 क्लब में शामिल होने वाली हैं..
1. परिणीती चोपड़ा
परिणीती को भी इस लिस्ट में जगह मिलेगी अपनी फ़िल्म ‘गोलमाल अगेन’ से जो इसी साल दिवाली में रिलीज़ होगी.
2. पद्मावती
ये बहुत ही हैरान करने वाली बात है कि शाहिद को इस लिस्ट में अभी तक जगह नहीं मिली है. लेकिन उनकी फ़िल्म ‘पद्मावती’ तो इसमें जरूर शामिल होगी.
3. अंगद बेदी
सलमान खान की इस फ़िल्म से अंगद डेब्यू करने वाले हैं. ये मूवी भी 100 करोड़ के ऊपर के क्लब को आराम से पार कर जाएगी.
4. मनीषा कोइराला
90’s की हीरोइन रह चुकी मनीषा संजय दत्त की बायोपिक में नर्गिस दत्त का किरदार निभाएंगी. काफी लम्बे समय के बाद इन्होंनें फिल्मों की तरफ रुख किया है.
5. दिया मिर्ज़ा
काफी लम्बे समय के बाद फिल्मों में वापसी करने जा रही दिया मिर्ज़ा भी 100 करोड़ में शामिल होने वाली हैं.
6.तापसी पन्नू
साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक सफ़र तय करने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी इस साल कई बड़ी फिल्मों के हिस्सा रह चुकी हैं. इस समय वो अपनी अगली फिल्म जुड़वाँ 2 के प्रमोशन में बिजी हैं.
7. तब्बू
साल 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म हैदर के बाद अब इनकी अगली गोलमाल अगेन से आ रही हैं.
8. एमी जैक्सन 2.0
फ़िल्म जिसका बजट ही 400 करोड़ है इस फ़िल्म से एमी जैक्सन इस लिस्ट में शामिल हो जायेंगी.


Post a Comment