Header Ads

बॉलीवुड की वो 7 फिल्में, जिन्हें आप देखने से चूक गये होंगे!


बॉलीवुड बड़े स्टार्स, ज्यादा रुपये और चकाचौंध के लिये जाना जाता है. लेकिन ये सब इतना ज्यादा हावी हो जाता है कि छोटे लेकिन अच्छे एक्टर्स और छोटे बजट की अच्छी फिल्में खो जाती हैं.

अगर आप इसी चकाचौंध में खोकर Blockbuster फिल्म्स के पीछे भागते-भागते छोटे बजट की अच्छी फिल्में देखने से चूक गये हैं. हम आपके लिये बॉलीवुड की ऐसी फिल्मों की लिस्ट ले आकर आये हैं जिन्हें देखने से आप चूक गये हैं. लेकिन देखनी जरूर चाहिये.

1- निल बटे सन्नाटा

मां और बेटी पर आधारित ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिये. फिल्म में मां एक कामवाली बनी है. जो अपनी बेटी को पढ़ाने के लिये दिन-रात काम करती है. वो चाहती है कि उसकी बेटी बड़ी ऑफिसर बने. फिल्म की कहानी रिफ्रेशिंग और नयी है. पूरी फिल्म आपको बांध के रखेगी और दिल को छू जायेगी. फिल्म को अश्विनी अय्यर तिवारी ने बनाया है.

2- धनक

छोटे बजट की इस फिल्म का निर्देशन नागेश कुकुनूर ने किया है. फिल्म दो भाई-बहनों की कहानी है. भाई छोटा है और अंधा भी है. वो दोनों ही अपने पसंदीदा स्टार शाहरूख खान से मिलने के लिये घर से निकल पड़ते हैं. फिल्म उनकी इस यात्रा को अच्छे से पेश करती है. इस फिल्म को बच्चों के साथ भी इंजॉय कर सकते हैं.

3- पार्च्ड

लीना यादव की ये फिल्म Gender Equality पर बनी एक उम्दा फिल्म है. जिसमें 3 महिला कैरेक्टर्स को लेकर आधी आबादी की समस्याओं की बात की गयी है. फिल्म की पृष्ठभूमि राजस्थान पर बेस्ड है. इस छोटे बजट की फिल्म में काफी कमाल किया है.

4- हरामखोर

श्लोक शर्मा ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग की मदद से इस छोटे बजट की फिल्म को काफी बड़ा कर दिया है. फिल्म के द्वारा एक बहुत ही जरूरी इश्यू पर सवाल उठाया गया है. फिल्म में दो अलग कहानियां एक साथ चलती हैं. पहली टीचर और उसकी नाबालिग स्टूडेंट के बीच नाजायाज संबंधों की और दूसरी दो छोटे बच्चों की.

5- ट्रैप्ड

विक्रमादित्य मोटवानी की इस फिल्म में राजकूमार राव मुख्य भूमिका में हैं. जो अपने ही फ्लैट में बंद हो जाते हैं और सर्वाइव करते हैं. पूरी फिल्म में उनके जिंदा रहने की तड़प और उसकी चाहत बहुत अच्छे से उकेरी गयी है. फिल्म शुरुआत से लेकर अंत तक बांध कर रखती है. ये फिल्म एक बार जरूर देखें.

6- अनारकली ऑफ आरा

स्वरा भास्कर की पॉवरफुल एक्टिंग वाली ये फिल्म बिहार के आरा जिले की पृष्ठभूमि पर बनायी गयी है. फिल्म में आइटम सॉन्ग करने वाली उन महिलाओं की छटपटाहट को दिखाया गया है. जो जिन मर्दों को खुश करने के लिये जगह-जगह नाचती है. बाद में उन्हीं के द्वारा शारीरिक शोषण और यौन शोषण का शिकार भी होती है. फिल्म ी नायिका इन सबसे दूर जाकर ताजी हवा में सांस लेना चाहती है.

7- जी कुत्ता से

फिल्म की कहानी दिल्ली के नजदीक बसे एक गांव पर सेट की गयी है. फिल्म छोटे बजट की है. लेकिन बड़ी बात करती है. फिल्म लव और लस्ट की कहानी है. फिल्म में हरियाणा में फैली अति पुरुषवादी विचारधारा पर नज़र रखी गयी है.