Header Ads

एक बाबा ऐसा भी: इतना तंग किया कि 5 लोगों ने दी जान, खत्म हुआ परिवार


शहर में परिवार के पांच लोगों के सुसाइड के मामले मे अब सुसाइड नोट सामने आया है। जिसमें मृत डूंगरराम ने एक बाबा विश्वंभरदास दास को अपने सुसाइड का कारण बताया है।

 बता दें की मंगलवार सुबह डूंगरराम ने अपने पत्नी, दो बेटे और एक बेटी समेत जहर खा लिया था। जिसमें पांचों की मौत हो गई। क्या लिखा है सुसाइड नोट में..

- सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं और मेरे परिवार के पांच आदमी आज मर रहे हैं। इसका जिम्मेदार श्री विश्वंभरदास दास महाराज हैं। जो जगतपुरा में रहता है।

- मैंने लोगों से पैसे लाकर उसको दिए थे। 5 साल हो गए आज तक वापस नहीं दिए। जब भी मांगता तो वो आज-कल करता था।

- पैसे मांगने वाले मेरे पीछे पड़े हैं। ये बात आज तक किसी को नहीं बताई। इसलिए हम लोग मजबूर होकर ये कदम उठा रहे हैं

- भगवान हमे माफ करे। मेरी और मेरे परिवार की कोई गलती नहीं थी। उस बाबा की वजह से हमने ये कदम उठाया। मेरे पास दूसरा कोई चारा नहीं था।

पुलिस गिरफ्त में बाबा

- बता दें कि पुलिस ने इस बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

- इसके साथ इस बाबा के आश्रम की भी तलाशी ली गई।

- बताया जा रहा है कि ये बाबा तंत्र-मंत्र के बहाने लोगों से पैसे ऐंठ लेता था।

- जहां इस बाबा का आश्रम बना है वो जमीन करीब 1बीघा में फैली है। जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ है।

ऐसा था घटनाक्रम

- डूंगरराम की बड़ी बहन ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे वो मिठाई मंगवाने उनके घर आई थी, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। वो ये सोचकर वापस लौट गई की बच्चे स्कूल कॉलेज चले गए होंगे, सुमन नहा रही होगी और डूंगर सो रहा होगा।

- उसके बाद बह दूसरे भाई जगदीश घर चली गई। जहां से जगदीश ने भी डूंगरराम के मोबाइल पर फोन किया था, लेकिन किसी तरह का जवाब नही मिला।

- दो घंटे बाद करीब दस बजे भंवरी देवी वापस डूंगरराम के घर जाकर फिर से गेट बजाया। नहीं खोला तो शक हो गया उसके पड़ोसियों की मदद से छत पर पहुंचे और ऊपर वाले कमरे का बार-बार गेट खटखटाया तो कुछ देर बाद धर्मेंद्र ने गेट खोला।

- गेट खुलते ही देखा तो सब की आंखें फटी रह गई। देखा कि कोई बेड पर तो कोई नीचे फर्श पर पड़े हुए थे। और सब के मुंह में झाग आ रखे थे।

- भंवरी देवी जोर-जोर से चिल्लाई तो आस-पास से इकट्ठे हुए लोगों ने अलग-अलग गाड़ियों से पांचों को एसएमएस हॉस्पिटल ले गए।

- बता दें कि डूंगरराम की बड़ी बहन भंवरी देवी घर के पास की ही कॉलोनी में रहती है।