Header Ads

'शुभ मंगल सावधान' की जेब में 40 करोड़, हिट है फिल्म


'शुभ मंगल सावधान' को टिकट खिड़की पर तीन वीकेंड पूरे हो गए हैं। इन 17 दिनों में इस फिल्म ने कमाल की दौड़ लगाते हुए लगभग 40 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

इस कुल कमाई 39.18 करोड़ रुपए है। तीसरे हफ्ते भी इसकी दौड़ जारी रहेगी। अब यह लाखों में भी कमाती है तो मुनाफा बढ़ता जाएगा।

वैसे यह फिल्म अब रूस में रिलीज हुई है। वहां इसे 16 शहरों में 22 स्क्रीन्स मिली हैं। मेकर्स इस सिलसिले में पोस्टर भी जारी किया है।

भारत में यह अभी भी देखने वालों की पसंदीदा बनी हुई है। यह फिल्म अब हिट है। वैसे ये फिल्म अब 'बरेली की बर्फी' से आगे है। 'बरेली' की कुल कमाई 34 करोड़ तक पहुंची है।

कमाई से इसके निर्माता खासे खुश हैं। इसकी जबरदस्त तारीफ भी है। समीक्षाओं में इसे अच्छी स्टार रेटिंग मिली है। ये आयुष्मान की साल 2017 की दूसरी हिट है और भूमि की भी।

यह दूसरी बार है जब भूमि और आयुष्मान एक साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों फिल्म 'दम लगा के हईशा' में साथ दिखाई दिए थे। इसमें दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।

'शुभ मंगल सावधान' तमिल फिल्म 'कल्याण समयाल साधम' का रीमेक है। मूल तमिल फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया था।

इस फिल्म की खास बात यह है कि बोल्ड विषय होने के बावजूद इसे अश्लील नहीं होने दिया गया है। यही बात लगभग हर समीक्षा में देखने को मिली है। समीक्षकों ने यहां तक कहा है कि इस विषय को निर्देशक ने परिवार सहित देखने लायक बना दिया है।