Header Ads

27 दिन में रचाई दो शादियां, बैग में ये मिलने से खुला राज



यहां के धूमनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक हलवाई ने 27 दिन में दो शादियां कीं। 10 महीने बाद जब राज खुला तो दूसरी बीवी को पाने के चक्कर में उसने अपनी पहली बीवी का कत्ल किया और शव को घर से 5 किलोमीटर दूर एक तालाब में फेंक आया। फिर जब उसे लगा की उसकी पोल खुल जाएगी तो तीसरे दिन उसने पहली वाइफ के बूढ़े पिता और छोटी बहन को भी मौत के घाट उतार दिया। क्राइम ब्रांच के तत्कालीन इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह के आगे वो टिक नहीं पाया और हत्या के तीसरे दिन पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।

 शहर के करेली थाना क्षेत्र बेनीगंज मोहल्ला निवासी माधव प्रसाद  हॉकर था। उसकी पत्नी शांति देवी की मौत हो चुकी थी। 3 बेटियां थीं जिनमें सबसे बड़ी अर्चना, दूसरे नंबर की सुलोचना और सबसे छोटी बंदना थी।

- अर्चना की शादी कौशांबी जिले के पिपरी के रहने वाले राजू के साथ हुई थी, लेकिन उसने अपने पहले पति को छोड़ दिया था और पड़ोस के खुल्दाबाद मोहल्ले के रहने हुए विश्वजीत से प्रेम विवाह कर लिया था।


- दूसरे नंबर की बेटी सुलोचना ने धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय मोहल्ले के रहने वाले साहिल केसवानी के साथ काफी दिनों से लिव-इन में रहती थी।


- तीसरे नंबर की बेटी वंदना की शादी कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर गांव निवासी अजय कुमार सिंह के साथ हो गई थी।


- बड़ी बेटी अर्चना प्रेमी से विवाह करने के बाद भी बूढ़े पिता माधव प्रसाद के साथ रहती थी।


इधर सुलोचना और साहिल के लिव-इन के लेकर जब चर्चाएं शुरु हुई तो पिता माधव प्रसाद ने उन दोनों से शादी करने के लिए कहा। पहले तो साहिल तैयार नहीं हुआ, लेकिन बाद में सुलोचना के प्रेशर में आकर उसने शादी के लिए हामी भर दी।


- 9 जनवरी को साहिल को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया और फिर उसने अपने जुर्म की दास्तां खुद खपुलिस को सुनाई।


- इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि उस पर 2 केस दो थानों में दर्ज हुए थे। साहिल और उसके बहनोई योगेश पर सुलोचना की हत्या कर लाश छिपाने और साक्ष मिटाने का केस दर्ज हुआ था। करेली थाने में साहिल के खिलाफ माधव और अर्चना की हत्या और साक्ष्य छुपाने की FIR हुई है। फिलहाल साहिल और योगेश दोनों जेल में हैं।