करीना से सनी देओल तक, इन 13 सेलेब्स ने अब तक नहीं किया डबल रोल
बॉलीवुड फिल्मों में डबल रोल का कांसेप्ट काफी पुराना है। माना जाता है कि पहली बार डबल रोल 1943 में आई फिल्म 'किस्मत' में था, जिसे अशोक कुमार ने प्ले किया था। इसके बाद तो जैसे फिल्मों में डबल रोल का चलन शुरू हो गया। इनमें नरगिस (अनहोनी), देव आनंद (हम दोनों), दिलीप कुमार (राम और श्याम), नीतू सिंह (दो कलियां), राजेश खन्ना (आराधना), राखी (शर्मीली), अमिताभ बच्चन (डॉन), धर्मेन्द्र (गजब), श्रीदेवी (चालबाज) और सलमान खान (जुड़वा) हैं।
वैसे, बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स भी हैं, जो कई साल से फिल्म इंडस्ट्री में हैं, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने अब तक एक भी फिल्म में डबल रोल प्ले नहीं किया है। हालांकि सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में डबल रोल में नजर आएंगे। लेकिन यह फिल्म अभी अंडर प्रोडक्शन है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में, जिन्होंने फिल्मों में अब तक नहीं किया डबल रोल।

Post a Comment