Header Ads

रिया सेन की शादी का रिसेप्शन, बॉलीवुड से नहीं पहुंचा कोई भी स्टार


रिया सेन और शिवम तिवारी की शादी का रिसेप्शन बीते रात नईदिल्ली के लीला पेलेस में आयोजित किया गया। रिसेप्शन में रिया और शिवम की फैमिली और फ्रेंड्स शामिल हुए। हालांकि, बॉलीवुड से कोई भी सेलेब्स इस मौके पर नजर नहीं आया। बता दें कि रिया ने अपने ब्वॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से पिछले महीने अगस्त में शादी की थी। पिंक कलर की ट्रेडिशनल साड़ी में नजर आईं रिया...


लीला पेलेस में आयोजित रिसेप्शन में रिया सेन दो आउटफिट में नजर आईं। पहले उन्होंने पिंक कलर की ट्रेडिशनल साड़ी पहनी थी, जिसमें वे बेहद गॉर्जियस नजर आ रही थी। कुछ समय बाद वे ब्लैक कलर की गाउन में भी नजर आईं। रिसेप्शन में रिया की मां मुनमुन सेन और बहन राइमा सेन भी मौजूद थे। वहीं, शिवम की फैमिली से उनके पेरेंट्स और भाई भी आयोजन में नजर आए। बता दें कि रिया और शिवम हाल ही में प्राग में छुट्टियां मानकर लौट हैं।


रिया सेन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि शादी किसी भी चीज की गारंटी नहीं देती है। शादी का मतलब दो लोगों के बीच प्यार, रिस्पेक्ट, ऑनेस्टी, अंडरस्टेंडिंग और ट्रस्ट करना होता है। यदि आप रिलेशनशिप में है तो खुश रहे, हंसे और लाइफ के पलों को यादगार बनाएं। सभी को जिदंगी एक ही बार मिलती है, जिसे खुशियों के साथ गुजारनी चाहिेए। मैंने अपने आसपास कई शादियां टूटते देखी है लेकिन मैं अपनी शादीशुदा जिदंगी को बेहतरीन तरीके से जिऊंगी।