बॉलीवुड के 10 सेलिब्रिटी, जिन्होंने राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया
बॉलीवुड और राजनीति का रिश्ता बहुत ही पुराना है. बॉलीवुड के बहुत से ऐसे स्टार्स हैं जो राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वैसे तो बॉलीवुड में कई किरदार राजनीति को परदे पर अपने एक्टिंग के दम पर उतार चुके हैं. आज भी बॉलीवुड के कई सितारे (जिसमें रेखा, जया प्रदा, हेमा मालिनी, राज बब्बर शामिल है) राजनीति से जुड़े हुए हैं.
बॉलीवुड सितारे जो राजनीति में उतरे
फिल्मों में राजनीति तो आपने बहुत देखी होगी लेकिन किसी बॉलीवुड स्टार को भाषण देते देखा है ? जरूर देखा होगा. आइये आपको उन सेलेब्स के बारे में बताते हैं जिन्होनें राजनीति में अपनी किस्मत आजमाया है या आज भी इस प्रोफेशन में हैं..
1. विनोद खन्ना
90 के दौर के स्टार विनोद खन्ना ने साल 1997 में भारतीय जनता पार्टी का हाथ थामा था. उसके बाद ये पार्टी के बड़े नेता के तौर पर गिने जाने लगे. बता दें कि विनोद खन्ना का निधन साल 2017 में हो चुका है.
2. अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फ़िल्मी करियर के साथ राजनीति में भी कदम रखा. अमिताभ ने राजीव गाँधी से अच्छी दोस्ती होने के चलते कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. इन्होंने इलाहाबाद सीट से 8वें आम चुनाव में वहां के पूर्व प्रधानमंत्री एचएन बहुगुणा को भारी मतों से हराया था. लेकिन राजनीति में आने के तीन साल बाद उन्हने मालूम हुआ कि एक्टिंग ही उनका असली प्यार है और इन्होने राजनीति से हमेशा के लिए अपना नाम हटा लिया.
3. राजेश खन्ना
राजेश खन्ना फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार रहे हैं. इन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की और साल 1992 से 1996 तक नई दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव के लिए चुने गए थे. पार्टी से जुड़े रहने के दौरान इन्होंने फिल्मों से दूरी बनाये रखी और पार्टी छोड़ने के बाद एक कार्यकर्ता के तौर पर सक्रिय रहे. बता दें राजेश खन्ना का निधन साल 2012 में हो चुका है.
4.धर्मेन्द्र
अपने फ़िल्मी करियर में एक से बढ़ कर एक फिल्में देने वाले एक्टर धर्मेन्द्र ने भरतीय जनता पार्टी में शामिल हो कर राजनीति में भी वही पहचान हासिल की जो उन्हें उनकी फिल्मों के लिए मिली थी. उन्होंने राजस्थान के बीकानेर सीट से आम चुनाव जीता और वहां के सांसद भी चुने गये.
5.राज बब्बर
राज बब्बर बॉलीवुड के साथ राजनीति में भी सफल रहे हैं. ये कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं में शामिल हैं. इस वक़्त ये उत्तर प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष हैं.
6.हेमा मालिनी
हेमा ने फिल्मों के बाद राजनीति में हिस्सा लिया. ये विनोद खन्ना के लिए प्रचार करते वक़्त पहली बार राजनीति में उतरी थी. उच्च सदन में राज्यसभा की सदय रह चुकी हैं.
7. गोविंदा
गोविंदा के एक्टर के साथ एक बेहतरीन कॉमेडियन भी हैं. इन्होंने अपने दौर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. अचानक करियर डूबता देख गोविंदा ने राजनीति में हाथ अज़माया. गोविंदा ने साल 2004 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की और 5 सालों साथ बतौर सांसद पार्टी से जुड़े रहे.
8. जया बच्चन
एक बेहतरीन अदाकारा जिन्होंने फिल्म ‘गुड्डी’ में कुसुम बन कर और ‘चुपके चुपके’ में वसुधा बन कर सभी को हैरान कर दिया था. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इन्हें इनके बेहतरीन काम के लिए काफी तारीफ और कई सारे अवार्ड से नवाज़ा गया था. फिल्मों में करियर बनाने के बाद जया बच्चन ने उत्तर प्रदेश की ‘समाजवादी पार्टी’ ज्वाइन की और लम्बे समय तक पार्टी से जुड़े रहने के बाद राज्यसभा सदस्य के तौर राज्यसभा में एंट्री ली.
9.जयाप्रदा
जयाप्रदा अपने दौर की सबसे सफल हीरोइन थीं. सफल फ़िल्मी करियर के बाद इन्होंने 1994 में अपने करीबी दोस्त एनटी रामराव के कहने पर तेलुगु देशम पार्टी ज्वाइन की बाद में इनसे नाता तोड़ लिया. इसके बाद इन्होने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की और भारी मतों रामपुर विधानसभा चुनाव जीती भी.
10.शत्रुघ्न सिन्हा
फिल्मों में विलेन के बाद हीरो के रोल करने वाले शत्रुघ्न अपने अलग अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. ये अनोखा अंदाज़ सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि इनके राजनीति करियर में भी दिखाई देता है. शत्रुघ्न ने 80 के दशक में ही भारतीय जनता पार्टी में कदम रख लिया था. अटल बिहारी वाजपाई की सरकार में वो मंत्री भी रहे हैं. शत्रुघ्न सिर्फ फ़िल्मी करियर में ही नहीं बल्कि राजनीति में भी एक सफल नेता बन कर उभरे हैं.


Post a Comment