Header Ads

Raid पड़ते ही ये हुई लड़कियों की हालत, पुलिस के सामने खड़ी हो गई लेडी डॉन


महिला पुलिस ने एक घर पर छापा मारकर लंबे समय से चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने हीरानगर क्षेत्र से गिरोह की सरगना, तीन लड़कियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। रैकेट का संचालन करने वाली महिला लड़कियों को बांग्लादेश से बुलवाती थी। पुलिस ने जब रेड डाली तो अलग-अलग रूम में 4 लड़के और तीन लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस को देख यहां हड़कंप मच गया और लड़कियां कपड़े संभालते हुए बाहर भागीं। वहीं रैकेट चलाने वाली लेडी डॉन पुलिस के सामने खड़ी हो गई।


- महिला थाने की टीआई ज्योति शर्मा ने बताया कि हीरानगर पुलिस को स्कीम नंबर 136 के एक मकान में सेक्स रैकेट चलाने की सूचना मिली थी। इस पर हीरा नगर और महिला थाने ने संयुक्त रूप रणनीति बनाकर संदिग्ध घर पर छापा मारा। नक्षत्र गार्डन के सामने गली के कोने में बने इस तीन मंजिला मकान के बाहर कुछ गाड़ियां खड़ी थीं।

- जैसे ही पुलिस का दल मकान में पहुंचा वहां हड़कंप मच गया। उस समय घर में तीन लड़कियां और चार लड़के अलग-अलग कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में थे। पुलिस को देखते ही लड़कियां कपड़े संभालते हुए भागने की कोशिश करने लगीं। वहीं लड़के छिपने लगे। पुलिस ने ध्रुवेंद्र पिता भीम सिंह राजपूत निवासी बजरंग नगर, दीपक पिता सौदान सिंह, दीपक उर्फ मोनू पिता चंपालाल बकावले निवासी चौधरी पार्क, नीरज पिता गणपत राजपूत निवासी मयूर नगर, मूसाखेड़ी सहित चार युवतियों को गिरफ्तार किया है।

- लड़के-लड़कियों के अलावा पुलिस ने घर से मीना को भी गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक़ इस रैकेट का संचालन मीना अपने एक साथी के साथ कर रही थी। उसे पुलिस एक बार पहले भी इसी तरह के मामले में मीना को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके खिलाफ अवैध कब्जे और झूठी शिकायत के भी मामले दर्ज हैं।

 पूछताछ में मीना ने बताया कि वह पहले भी एक सेक्स रैकेट के मामले में पकड़ी जा चुकी है। जमानत मिलाने के बाद वह कुछ दिन शहर के बाहर चली गई थी फिर एक पुराने साथी के मिलने पर वापस उसने यही काम शुरू कर दिया था। मीना ने बताया कि उसकी दबंगता के चलते लोग उसे लेडी डॉन कहकर पुकारते हैं।

- पुलिस के मुताबिक़ मीना बेहद शातिर क्रिमिनल है। उसके तार नेपाल और बंगलादेश से जुड़े हैं। वह इन दोनों देशों से गरीब लड़कियों को बुलवाकर उनसे गंदा काम करवाती है। ये किसी सूने इलाके में कोई घर किराए से लेकर अपना अड्डा जमाती है और फिर दो तीन महीने में किसी नई जगह काम शुरू कर देती है। इसका एक साथी अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


पूछताछ में पता चला एक युवती मूल रूप से बांग्लादेश की रहने वाली है, वहीं एक देह व्यापार में एरोड्रम क्षेत्र में पकड़ी जा चुकी है। इनमें एक युवती नीमच की है, जो पॉलीटेक्निक डिप्लोमा कर चुकी है और इंदौर से बीबीए कर रही है, वहीं एक नशा करने की आदी है। साथ ही ये जानकारी मिली है कि विकास नामक व्यक्ति ने डॉक्टर से फ्लैट का निचला हिस्सा किराए पर लिया था तथा कई महीनों से सेक्स रैकेट चला रहा था। आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो चैटिंग व लाइव वीडियो की भी सुविधा दे रखी थी। पुलिस ने यहां से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की है। पुलिस द्वारा इनके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। साथ ही इंदौर व प्रदेश में सक्रिय दलालों की जानकारी निकाली जा रही है।