Header Ads

पार्टी में पहुंचीं निधी अग्रवाल पर टूट पड़े Paparazzi के कैमरे


ये तस्वीरें एक बर्थ डे बैश की हैं. ये बर्थ डे रोहिणी अय्यर का था. रोहिणी रेनड्रॉप मीडिया की ओनर हैं. ये कंपनी मीडिया मैनेजमेंट का काम करती है. इनके बर्थ डे के मौके पर निधी अग्रवाल भी पहुंचीं.

टाइगर के साथ फिल्म मुन्ना माइकल में नज़र आईं निधी इस दौरान काफी अच्छी लग रही थीं.

उन्होंने पार्टी के लिए ये ड्रेस पहन रखी थी जिसे कई बार उन्हें संभालना पड़ा.

बताते चलें कि फिल्म मुन्ना माइकल, निधि की डेब्यू फिल्म है.

इसी से उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर का आगाज़ किया.

ये भी बताते चलें कि बेंगलुरु की निधि मॉडल, अदाकारा होने के साथ-साथ ट्रेन्ड बैले डांसर भी हैं.

इतना सबकुछ होने के बाद भी निधी को मुंबई जैसे शहर में हाल ही में संकीर्ण मानसिकता का शिकार होना पड़ा.

दरअसल उनकी सोसायटी वालों को उनको पहनावे, देर से घर आने और सिनेमा में काम करने जैसी बातों से आपत्ति थी.

इन सारी आपत्तियों की वजह से उन्हें अपना घर बदलना पड़ा.

वैसे इन सारी परेशानियों से उबर कर वे फिल्हाल अपनी पहली फिल्म की मिली-जुली सफलता को एंजॉय कर रही हैं.