फिर से Instagram पर वायरल हुईं प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्म की ताज़ा तस्वीरें!
ये तस्वीरें प्रियंका चोपड़ा की आने वाली इंग्लिश फिल्म के शूट की है. उसी के सेट पर उन्हें कैमरे में कैद किया गया,
फिल्म का नाम Isn't It Romantic है. फिल्म में उनके अपोज़िट जो अदाकार हैं उनका नाम ऐडम डिवाइन है.
फिल्म का शूट अमेरिका के न्यूयॉर्क में चल रहा है. वहीं से PeeCee की ये तस्वीरें आई हैं.
बताते चलें कि ये तस्वीरें इस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैं. अगरआप #Isntitromantic टाइप करेंगे तो आपको ये सभी वायरल तस्वीरें मिल जाएंगी.
बताते चलें कि प्रियंका ने इसके पहले भी अमेरिकन टीवी और सिल्वर स्क्रीन पर अपनी छाप छोड़ी है.
उनकी टीवी सीरीज़ क्वॉन्टिको के दो सीज़न्स पूरे हो चुके हैं.
वहीं उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म बेवॉच, बॉक्स ऑफिस पर तो बुरी तरह पिटी लेकिन सबने उनके किरदार को सराहा.
गोल्डन ग्लोब्स से लेकर तमाम अवॉर्ड और फैशन शोज़ में भी प्रियंका के जलवों की खूब चर्चा रही है.
क्या है प्रियंका की आने वाली फिल्म कहानी यह फिल्म न्यूयार्क शहर की एक वास्तुकार नटाली की जिंदगी पर आधारित है, जोकि अपनी नौकरी के दौरान पहचान पाने के लिए कठिन कार्य करती है, लेकिन उससे शहर की अगली ऊंची ईमारत के डिजाइन बनवाने की जगह ज्यादातर कॉफी और बगेल्स परोसने के लिए कहा जाता है. उसका एक लुटेरे से सामना होता है जो उसकी बेहोशी की अवस्था को बदल देता है और जब वह उठती है, तो वह पाती है कि उसकी जिंदगी उसके सबसे खराब स्वप्न की तरह बन गई है.
फिल्म में विल्सन नटाली के रूप में, लिआम हेम्सवर्थ ब्लेक (एक सुंदर ग्राहक) के रूप में, एडम डिवाइन उसके सबसे अच्छा दोस्त के रूप में और प्रियंका चोपड़ा एक योग एम्बेसडर इसाबेला के किरदार में हैं.
इस फिल्म का स्क्रीनप्ले (पटकथा) एरिन कार्डिलो, डाना फॉक्स और केटी सिल्बरमन और पाउला पेल द्वारा लिखा गया है. इस फिल्म की शूटिंग न्यूयॉर्क और उसके आसपास होगी.
प्रियंका चोपड़ा की ये रोमांटिक फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे पर 14 फरवरी को रिलीज होगी.


Post a Comment