स्पोट्स टीचर का बैग खोलते ही दंग रह गई पुलिस, जो मिला आप भी देखें
18 हथियारों के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार, टीचर सहित प्रॉपर्टी ब्रोकर व अन्य लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ।
क्राइम ब्रांच ने निजी स्कूल के स्पोट्स टीचर सहित सात लोगों को 18 अवैध हथियारों के साथ पकड़ा है। सूचना पर जब घेराबंदी कर स्पोट्स टीचर को पुलिस ने पकड़ा और उसका बैग चेक किया तो वह दंग रह गई। बैग के भीतर उसने हथियार छिपा रखे थे। टीचर हथियारों की खरीद फरोख्त करता था और लोगों को हथियार मुहैया कराने के एवज में कमीशन लेता था।
- एएसपी क्राइम ब्रांच अमरेंद्र सिंह चौहान ने बताया क्राइम ब्रांच ने तुकोगंज, एमजी रोड, राउ और सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 18 हथियार (रिवाल्वर, पिस्टल, देशी कट्टा) और 13 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले राजेंद्र सिकलीगर से हुई पूछताछ में उसने महू में रहने वाले हेमंत उर्फ बंटी पिता फूलसिंह निवासी ऋषी कॉलोनी को बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बेचना बताया था। इस पर टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया।
उसके पास से बैग में 12 बोर का कट्टा, पिस्टल मय राउड और एक रिवाल्वर मय राउड मिले। उसने बताया कि वह एक निजी स्कूल में स्पोट्स टीचर है व लंबे वक्त से अवैध हथियारों को खरीदने-बेचने का काम कर रहा है।
- उसने बताया कि महू, इंदौर, नीमच और अन्य स्थानों पर लोगों को अवैध हथियार बेचे हैं। साथ से उससे ये जानकारी भी मिली है
कि उसने द्वारा राजेंद्र सिकलीगर, अजय सिकलीगर, मलखान सिकलीगर से अवैध हथियार खरीद कर 3-4 हजार रुपए कमीशन में ग्राहकों को आगे सप्लाइ कर देता था।
डराने धमकाने के लिए अपने पास रखता था पिस्टल
- हेमंत से हुई पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने विश्वास नगर, महू निवासी अनित पिता स्व. रामनारायण सिंह चौहान को गिरफ्तार किया है,
उसके पास से एक 315 बोर का कट्टा मय राउड व एक पिस्टल 32 बोर मय राउंड जब्त की। आरोपी वर्तमान में जॉब प्लेसमेंट का काम करता है।
इस पर अपहरण व अन्य अपराध दर्ज है। डराने धमकाने के लिए हथियार अपने पास रखता था।
- टीम ने काकड़पुरा, महू निवासी रामपाल पिता लक्ष्मीनारायण को गिरफ्तार किया। इसके पास से 12 बोर का कट्टा मय राउंड जब्त किया है।
आरोपी मकान बनाने की ठेकेदारी करता है। रामपाल द्वारा दो साथियों को भी हेमंत से हथियार दिलवाने का कबूल किया है। जिसमें बद्रीलाल पिता जगदीश निवासी तिल्लौर खुर्द और महेश पिता पूनमचंद जाट निवासी तिल्लौर खुर्द को गिरफ्तार किया है।
- महेश के पास से 12 बोर का कट्टा व राउड मिले है। बद्रीलाल सब्जी की आढ़त का काम करता है, जबकि महेश भैंस खरीदने-बेचने का कारोबार करता है।
सिकलीगर भी हथियारों के साथ पकड़ायअवैध हथियार बनाकर इंदौर व आसपास के क्षेत्रों में हथियार सप्लाई करने वाले सिकलीगर अजय पिता फकर सिंह निवासी उमरठी को भी गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देशी कट्टा, दो पिस्टल व जिंदा कारतूस जब्त किए है।
वह इंदौर में हथियार सप्लाइ करने आया था।
हेमंत से हथियार खरीदकर नीमच में बेच रहा था प्रॉपर्टी ब्रोकर
- हेमंत द्वारा नीमच निवासी फिरोज पिता युसूफ खान को भी हथियार सप्लाई कर रहा था। फिरोज नीमच में हथियार बेचने का काम करता था।
उसके पास से एक देशी कट्टा, दो पिस्टल एवं 32 बोर का देशी कट्टा जब्त किया है। आरोपी नीमच में ही प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करता है।
पिछले कई सालों से अवैध रूप से हथियारों की सप्लाई के धंधे में सक्रिय है। उस पर अलग-अलग थानों में चेक बाउंस व चोरी की गाड़ी के अपराध दर्ज हो चुके है।
टीम पकड़ाए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। संभावना है कि आरोपियों से हथियारों के संबंध में ओर भी जानकारी मिल सकेगी।


Post a Comment