थाने लड़कियों ने पुलिसवाले के बेटे को पीटा, फिर ये कहानी आई सामने
खरगोन में दो छात्राओं द्वारा पुलिसवाले के बेटों को थाने पर चप्पलों से पीटने का मामला सामने आया है। छात्राओं ने यह कदम छेड़छाड़ परेशान होकर उठाया है। पुलिसवालों के बेटों ने उन्हें रात में ट्यूशन से लौटते समय छेड़ने के बाद मारपीट की थी। इसी बात से आक्रोशित होकर उन्होंने थाने पर उसके पिता के सामने ही दोनों की जमकर पिटाई की।
- बिस्टान रोड स्थित निजी मैरेज गार्डन के सामने रात को दो नाबालिग लड़कियां ट्यूशन से घर लौट रही थीं। रवि पिता किशोर मंडलोई और उसका छोटा भाई वहां बाइक पर बैठे थे। लड़कियों को देख रवि फब्तियां कसते हुए उनसे छेड़छाड़ करने लगा। जब लड़कियों ने विरोध किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी।
- डरी लड़कियां तत्काल कोतवाली पहुंची तो यहां पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाइश देकर वहां से जाने का कह दिया। उस समय तो ये लड़कियां वापस आ गईं, लेकिन वे रातभर सो नहीं सकीं। आगबबूला ये लड़कियां सुबह परिजनों को लेकर कोतवाली थाने आ धमकीं।
- संयोग से उस समय रवि, उसका भाई और पिता किशोर मंडलोई तीनों थाने पर ही थे। वहां पहुंचते ही लड़कियां रवि पर बिफर पड़ीं, लेकिन रवि वहां भी हेकड़ी दिखाने लगा। यह देख उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने थाने पर ही चप्पल से उसकी पिटाई शुरू कर दी। बेटों को पिटता देख पिता आगे आए और बीच-बचावकर उसे थाने के भीतर ले गए।
- छात्राओं ने बताया कि हमारे कमरे के पास में ही दोनों रहते हैं। एक माह से दोनों भाई छेड़छाड़ कर रहे थे। रात में भी गार्डन के पास रोकने की कोशिश करते हुए छेड़छाड़ करने लगे। विरोध किया तो मारपीट करने टीआई एमपी वर्मा ने बताया दोनों पक्षोें में समझौता हो गया है।

Post a Comment