Header Ads

मुकेश अम्बानी के बच्चो को मिला करती थी इतनी पॉकेटमनी, आप भी भौचक्के हो जायेंगे


अम्बानी परिवार हिन्दुस्तान का सबसे रईस परिवार है ये तो जगजाहिर सी बात है लेकिन इस परिवार के किस्से भी कुछ ऐसे है जिन्हें जानकर आपके इन्हें मूल गुजराती परिवार होने के बारे में कई बाते पता चलने वाली है।

आपको शायद पता हो या न हो नीता अम्बानी आज भी अपनी सास की बताई हर बात को फोलो करती है उनके बताये मुताबिक़ आज भी वो साप्ताहिक रसोई का हिसाब देखती है और बच्चो की परवरिश की तो उन्होंने बहुत ही अलग ढंग से की है।

आपने अपने मम्मी पापा से पॉकेटमनी तो जरुर ली होगी और पापा मम्मी आपको ढंग के पैसे तो दे ही देते होंगे लेकिन आपसे पूछा जाए कि अम्बानी परिवार के बच्चो की पॉकेटमनी कितनी होगी?

 तो आप सोचेंगे उनके पास तो डेबिट कार्ड्स होंगे जिनमे अनलिमिटेड पैसा होगा लेकिन ऐसा कुछ भी नही है।

मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी के 3 बच्चे है जिनके नाम आकाश अनंत और ईशा जिनके स्कूल की पॉकेटमनी सिर्फ और सिर्फ 5 रूपये हर शुक्रवार की थी

 जो आपके लिहाज से भी बहुत ही ज्यादा कम होगी लेकिन ये वाकई में सच है एक बार उनका सबसे छोटा बेटा दौड़ा दौड़ा अपनी माँ नीता अम्बानी के पास गया और बोला माँ मुझे तुम इतने कम रूपये मत दिया करो क्योंकि दोस्त मुझे देखकर के चिढाते है

और कहते है तू अम्बानी है फिर कोई भिखारी? लेकिन तो नीता अम्बानी की परवरिश का हिस्सा था वो तो अपने बच्चो को बसों में भी सफ़र करवा लेती थी।

ये सब गुजराती तरीके है जो अपने बच्चो को हर परिस्थिति से लड़ने के लिए मजबूत करते है। हालांकि अब तो उनकी लाइफस्टाइल बिलकुल बदल चुकी हिया अब बच्चे करोडो की गाडी और लाखो के कपडे के सिवाय तो बात ही नही करते है

 लेकिन उनकी जो परवरिश की जो नीव है वो उनकी माँ मजबूत कर चुकी है।