सड़क से गुजर रहा था राहगीर, अचानक झाड़ी से सुनाई दी आवाज, देखा तो...
गुजरात में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के ऊना शहर में एक राहगीर सड़क से गुजर रहा था तभी झाड़ी से उसे आवाज सुनाई दी
, जब उसने पास जाकर देखा तो हैरान रह गया। दरअसल, कांटों भरी झाड़ी के बीच एक नवजात बच्ची पड़ी हुई थी। ये है पूरा मामला...
राहगीर के मुताबिक, वो एक सुनसान सड़क से गुजर रहा था। तभी बगल की झाड़ी से उसे अचानक आवाज सुनाई दी। पहले तो वह घबरा गया क्योंकि जहां से आवाज आ रही थी वो कांटों भरी झाड़ी थी और सड़क से कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था।
जब उसने पास जाकर देखा तो पत्तों और कांटों के बीच एक नवजात बच्ची पड़ी हुई थी। उसने तुरंत उस बच्ची को बाहर निकाला और इमरजेंसी सर्विस और एंबुलेंस को फोन कर दिया। सूचना मिलते ही दोनों मौके पर पहुंच गए और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टर्स का कहना था कि बच्चे की हालत काफी नाजुक थी, उसके शरीर पर कांटों के कई निशान भी थे और खून भी बह रहा था। डॉक्टर्स ने तुरंत बच्ची को ऑब्जर्वेशन पर रखा और उसकी बॉडी की पूरी तरह सफाई की।
कुछ समय बाद बच्ची की हालत में सुधारने लगी और उसने दूध पी पीया। फिलहाल बच्ची को डॉक्टर्स की निगरानी में अस्पताल में ही रखा गया है। वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि वो बच्ची के मां-बाप की तलाश कर रहे हैं।
पुलिस का यह भी कहना है कि लड़की होने की वजह से उसके मां-बाप ने जानबूझकर मरने के लिए उसे झाड़ी में फेंक दिया होगा, क्योंकि बच्ची का गर्भनाल उसके साथ जुड़ा हुआ था।
लेकिन, लड़की की किस्मत अच्छी थी कि समय रहते वो अस्पताल पहुंच गई और जिंदा बच गई। बता दें कि इंडिया में इस तरह के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं।


Post a Comment