Header Ads

शादी के बाद अलमारी में न रखें अपना लहंगा, पहनें इन 5 तरीकों से


शादी के हैवी इन्वेस्टमेंट वाले लहंगे को वॉडरोब में देखकर अक्सर ये ख्याल आता है कि काश इसे दोबारा पहना जा सकता. कई दुल्हनें तो करवा चौथ, तीज और दिवाली जैसे मौकों पर इसे पहन भी लेती हैं लेकिन ये खूबसूरत कम और ओवर ज्यादा लगता है.

लेकिन थोड़ी सूझबूझ और स्टाइल के साथ आप अपने शादी के लहंगे को कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं. फ्रेंड की शादी हो या फैमिली फंक्शन या फिर कोई फेस्टिवल. सबसे अच्छी बात कि इनमें आप स्टाइलिश लगने के साथ कहीं से ओवर भी नहीं लगेंगी.

शादी के हैवी लहंगे को आप अनारकली में भी बदल सकती हैं. इसके साथ मैचिंग कॉरसेट टाप और डस्टर जैकेट को टीमअप करें. जो आपकी कमर को कवर करने के साथ ही दिखने में भी काफी स्टाइलिश लगते हैं.

 लहंगे के मैचिंग ब्लाउज़ को आप दूसरी प्लेन साड़ियों के साथ पहन सकती हैं. शादी के आउटफिट्स का इन तरीकों से इस्तेमाल कर आप दो-तीन नए कैजुअल और पार्टी वेयर्स तैयार कर सकती हैं.

अपने शादी के हैवी लहंगे को पेयर करें प्लेन, रॉ सिल्क और ब्रोकेड ब्लाउज़ के साथ. दुपट्टे को बहुत ज्यादा स्टाइल से ड्रेप करने की जरूरत नहीं.

वन साइड कैरी करें जिससे लहंगे और ब्लाउज़ दोनों का लुक नज़र आए. जिसके साथ हैवी बन और ओपन कर्ल्स दोनों ही हेयरस्टाइल अच्छे लगेंगे.

शादी के लहंगे को दोबारा कुछ अलग स्टाइल के साथ कैरी करने के लिए उसे टीमअप करें अलग-अलग तरह के जैकेट्स के साथ. अगर आपका लहंगा बहुत हैवी नहीं है

 तो उसे लॉन्ग स्लीव्स और हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले जैकेट के साथ पेयर करें और अगर लहंगा हैवी है तो जैकेट प्लेन रखें. इसे आप शादी के बाद होने वाले कई तरह के फंक्शन्स के अलावा शादी-पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं.

लहंगे से कॉन्ट्रास्ट कलर के लॉन्ग स्लीव कुर्ते को भी आप पेयर कर सकती हैं जो इन दिनों काफी ट्रेंड में है. बोल्ड स्टाइल के लिए हॉल्टर, टर्टल और भी अलग-अलग नेकलाइन वाले कुर्ते ट्राय करें.

 स्लीव्स, नेक और शोल्डर्स पर एम्ब्रॉयडरी वाले कुर्ते को कैरी करने के बाद आपको बहुत ज्यादा जूलरी कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ती.

अगर आपका लहंगा बहुत हैवी है तो दुपट्टे को लाइट रखें. इसके प्लीट्स बनाकर उसे साड़ी स्टाइल में ड्रेप किया जा सकता है.

 अगर आपका लहंगा प्लेन है तो हैवी और कॉन्ट्रास्ट दोनों ही तरह के दुपट्टे इसके साथ जंचेंगे. ड्रेपिंग के दौरान स्टाइल के साथ-साथ कम्फर्ट का भी ध्यान रखें.