कोई नहीं खेलता था इस लड़की के साथ, पिता ने बनवा दिया पूरा थीम पार्क
गॉर्डन हार्टमैन अपनी फैमिली के साथ छुट्टियों के दौरान स्विमिंग पूल में नहा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ऑटिज्म से पीड़ित अपनी 12 साल की बेटी मॉर्गन को पूल में दोस्त बनाने की कोशिश करते देखा, लेकिन मॉर्गन का बर्ताव नॉर्मल ना होने की वजह से पूल में मौजूद बच्चों ने उसको साथ में नहीं खिलाया। इस घटना का गॉर्डन पर इतना बड़ा असर पड़ा कि उन्होंने दिव्यांगों के लिए कुछ बड़ा करने की ठानी।
गॉर्डन और उनकी पत्नी मैगी ने शारीरिक और मानसिक रूप से अक्षम लोगों के लिए उन जगहों की तलाश शुरू की जहां उनकी बेटी लोगों से घुलमिल सके और अच्छा महसूस कर सके।
- इसके लिए उन्होंने कई परिवारों से भी पूछताछ की लेकिन कहीं से भी किसी अच्छे थीम पार्क का पता नहीं चल पाया।
- इसके बाद 2007 में गॉर्डन ने खुद ही थीम पार्क बनाने की ठानी। गॉर्डन का सपना ऐसा थीम पार्क बनाने का था जिसमें सामान्य और दिव्यांग दोनों ही तरह के लोग मजा ले सकें।
- गॉर्डन 2005 में अपना होम-बिल्डिंग का बिजनेस बेचने के बाद मानसिक और शारीरिक रूप से विकलांगों की सहायता के लिए गॉर्डन-हार्टमैन फैमिली फाउंडेशन भी बना चुके हैं।
- सैन एंटोनियो, टेक्सास में बनें इस थीम पार्क में सामान्य और दिव्यांग की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए गॉर्डन ने डाॅक्टर्स, थैरेपिस्ट, और कई अन्य परिवारों की सलाह ली।
2010 में बन कर तैयार हुए इस थीम पार्क का नाम ‘मॉर्गन वंडरलैंड’ रखा गया और इसकी उस वक्त कुल लागत 34 मिलियन डाॅलर (करीब 2 अरब रूपए) थी।
- गॉर्डन ने बताया की थीम पार्क खुलने के कुछ सालों बाद ही यहां 17 मिलियन डॉलर (करीब 1 अरब रूपए) का एक वाॅटर पार्क भी बनवाया गया है। इसके वॉटर पार्क में भी दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर और बोटिंग जैसी सारी सुविधाएं मौजूद हैं।
- थीम पार्क में बने झूलों को स्पेशल एबिलिटी वाले बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इनमें व्हीलचेयर भी लगी हैं जिसमें बच्चे भी झूलों का मजा ले सकते हैं।
- इस थीम पार्क में मिनी ट्रेन, प्लेग्राउंड्स, और ऐसे कई राईड्स शामिल की गई हैं। दिव्यांगों के लिए इस पार्क में फ्री एंट्री है।
गॉर्डन के मुताबिक थीम पार्क खुलने के बाद से इसमें पूरे अमेरिका के अलावा दुनिया भर के 67 देशों के 10 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं।
- हर साल इस थीम पार्क पर करीब 1 मिलियन डाॅलर का खर्च आता है जिसे पार्टनर्स और चैरिटी द्वारा पूरा किया जाता है।
- गार्डन बताते हैं कि उन्हें कई जगहों से थीम पार्क खोलने के लिए आॅफर्स आ चुके हैं लेकिन वो सिर्फ सैन एंटोनियो के इस पार्क पर ही ध्यान देना चाहते हैं।

Post a Comment