Header Ads

एक छोटी सी डिमांड...और हैवान बन गया प्रिंसिपल, इतना मारा की टूट गया डंडा


यूपी के इलाहाबाद में कुछ स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल से क्लास रुम में पंखा लगाने की शिकायत की। नाराज प्रिंसिपल ने डंडा लेकर बच्चों को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने गर्ल्स को भी नहीं बख्शा और लगातार डंडे बरसाते रहें। जिसका वीडि‍यों स्कूल के एक स्टाफ मेंबर ने अपने मोबाइल में कैच कर लिया। सूचना मिलने पर बच्चों के परिजनों ने स्कूल में हंगामा करना शुरू कर दिया।

 CRPF ग्रुप सेंटर पडला में तैनात हवलदार रामबाबू द्विवेदी का बेटा यस द्विवेदी शांतिपुरम में स्थित रुद्रप्रयाग विद्या मंदिर में 7वीं क्लास का स्टूडेंट है। क्लास में स्टूडेंटों की संख्या अधिक होने के कारण गर्मी ज्यादा लगती है।

- जिसकी वजह से यश ने 1 हफ्ते पहले स्कूल के प्रिंसिपल इंजीनियर सत्येन्द्र द्विवेदी से कमरे में पंखे की व्यवस्था कराए जाने की गुजारिश की थी।

- उसके साथ 4 लड़के और थे। उस शिकायत के बाद से ही सत्येंद्र उस से खफा चल रहे थे। गुरुवार को यश अपनी क्लास के लड़कों से सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया।

- जिसकी शिकायत प्रिंसिपल तक पहुंची तो वे बांस का डंडा लेकर पहुंच गए और यश और उसके साथी लड़कों को क्लास से बाहर निकालकर पिटाई शुरू कर दी।

प्रिंसिपल की पिटाई देखकर स्कूल के स्टाफ मेंबर ने पि‍टाई का वीडियो बना लिया। इस पिटाई से यश गंभीर रुप से घायल हो गया। छुट्टी होने के बाद जब वह अपने घर पहुंचा और स्कूल ड्रेस उतारा तो उसके शरीर पर डंडे के पड़े निशान पड़ गए थे।

- जिसे देखकर उसकी मां मीना उसे लेकर सीधे फाफामऊ पुलिस चौकी पहुंची। वहां पर प्रिंसिपल के खिलाफ लिखित शिकायत की। पुलिस ने आरोपी को थाने बुलाया और उसके खिलाफ मुकदमा लिखने का आदेश दिया।

- सीओ सोरांव डीपी शुक्ला ने कहा, ''प्राइवेट स्कूल के टीचर पर स्टूडेंट को मारने की शिकायत आई थी। दोनों पार्टी ने आपस में समझौता कर लिया। प्रिंसिपल ने अपनी गलती मान ली और दोबारा ऐसी हरकत ना करने का वादा किया है।''