मिस इंडिया बनना चाहती है ये लड़की, बोली- रैंपवॉक में जज होता है ये
मिस इंदौर, कैंपस प्रिंसेस, मिस यामाहा फसिनो, फेमिना स्टाइल दिवा जैसे खिताब जीत चुकीं पूजा शर्मा की नजर अब मिस इंडिया के ताज पर है। पूजा इंजिनियर और क्लासिकल वोकलिस्ट भी हैं। हाल ही में कैंपस प्रिंसेस में पार्टिसिपेट करने पूजा लखनऊ आई थीं,
लखनऊ में हुए कैंपस प्रिंसेस के बारे में पूजा कहती हैं, ''ऐसे कॉम्पटीशन का प्रोसेस रैंप वॉक से शुरू होता है, जिसमें आपकी पर्सनालिटी जज की जाती है। अगर आप के अंदर किसी भी तरह की झिझक होगी, तो आपको एलिम्नेट कर दिया जाता है।
- फिर इंटरव्यू राउंड होता है, जिसमे रैंडम सवाल पूछे जाते हैं। उसमे जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं। कुछ जगहों पर टैलेंट राउंड होता है, जिसमें आपको अपने अन्दर का कोई टैलेंट दिखाना होता है। हालांकि, मैं क्लासिकल वोकलिस्ट हूं, तो टैलेंट राउंड में मैंने गाना सुनाया था।
- मैं पेशे से इंजीनियर हूं, लेकिन बचपन से ही मॉडल बनना चाहती थी। फैशन शो देखती थी, खासतौर पर फेमिना मिस इंडिया तो कभी देखना नहीं भूली। २००४, से लेकर अब तक फेमिना मिस इंडिया में क्या हुआ, कौन-कौन था, मैं सब बता सकती हूं।
- मैंने प्रोडक्शन में ऑनर की डिग्री ली। इसके बाद इंजीनियरिंग किया और फिर सिक्सटी नाइन ग्लोबल ब्रांड 'जॉनडिअर' में नौकरी की। पापा पुलिस डिपार्टमेंट में हैं। मेरी पूरी फैमिली मुझे सपोर्ट करती है।
- अब मुझे मिस इंडिया में पार्टिसिपेट करना है, इसलिए बॉडी टोन पर ध्यान दे रही हूं। क्योंकि एलिम्नेट राउंड में बॉडी फिटनेस बहुत मैटर करता है। बॉडी के कोर पार्ट के लिए एक्सरसाइज करती हूं, खूब पानी बहुत पीती हूं, ग्रीन वेजीटेबल खाती हूं।
- पोर्ट फोलियो शूट मेरा अब तक का बेस्ट शूट था। मैंने पहली बार कैमरा फेस किया था। हालांकि, कोई झिझक नहीं थी, मैं बहुत खुश थी। वहीं से मैंने सोच लिया था कि इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना है।

Post a Comment