कुछ ही मिनटों में शिकारी खुद यहां शिकार हो गया
गिर-सोमनाथ जिले के सूत्रापाडा तहसील में टींबडी गांव में आज सुबह करीब 5 बजे मनुभाई वरजांगभाई वाला की बाड़ी में स्थित इलेक्ट्रिक ट्रांसफार्मर बैठे शिकार पर एक चीते ने छलांग लगाई, शिकार तो हाथ नहीं आया, पर चीता उसी ट्रांसफार्मर पर लटक गया।
करंट से उसकी वहीं मौत हो गई। चीते का शव ट्रांसफार्मर से नीचे उतारने में काफी मशक्कत करनी पड़ी
जैसे ही चीते की मौत होने की जानकारी वनविभाग को मिली, तुरंत ही टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। वनविभाग के अधिकारी एडी खमार ट्रेकर विराभाई डोडिया अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गए।
ट्रांसफार्मर से चीते का शव नीचे लाने में वनविभाग के कर्मचारियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। उसके बाद चीते के शव को अमरापर स्थित एनिमल केयर भेज दिया गया।


Post a Comment