Header Ads

मेहंदी ने दिखाया अपना असली रंग, लड़की के पूरे हाथ में पड़ गए छाले


मिस्र में सात साल की एक लड़की को हाथों पर मेहंदी लगवाना बहुत भारी पड़ गया। लड़की ने होटल में हाथों पर मेहंदी लगवाई थी। इसमें मौजूद केमिकल के चलते उसके पूरे हाथ में छाले पड़ गए। हालत ये हो गई कि उसे बर्न यूनिट में एडमिट कराना पड़ा। हालांकि, बाद में होटल ने इस घटना के लिए माफी मांगी। बेटे को भी लगवाई थी वहीं मेहंदी...

 7 साल की मैडिसन गुलिवर अपनी फैमिली के साथ मिस्र छुट्टियां मनाने गई थी। वहीं, एक होटल में उसने हाथों पर मेहंदी लगवाई।

- मेहंदी लगवाते ही उसके हाथों में खुजली की शिकायत हुई और इसके बाद पूरे हाथ में छाले पड़ गए।

- मैडिसन को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे बर्न यूनिट में एडमिट करना पड़ा।
- मैडिसन के पिता मार्टिन ने बताया, ''मेरी बेटी बहुत तकलीफ में थी। ये मेरी गलती है कि मैंने उसे मेहंदी लगवाने जाने की इजाजत दी।''

- मार्टिन और उनकी वाइफ सिल्विया ने ऐसा ही हिना टैटू अपने 9 साल के बेटे सेबेस्टियन के हाथों में भी बनवाया था, लेकिन खुजली होते ही उसे हटवा दिया।
- इधर, हुरघधा में मौजूद होटल ने इस घटना को लेकर माफी मांगी है, जहां मैडिसन ने मेहंदी लगवाई थी।

केमिकल के चलते जख्मी हुए हाथ
- यूके लौटने के बाद मार्टिन ने सैलिसबरी में जब बेटी को बर्न स्पेशलिस्ट को दिखाया, तो वे उसके जख्म देखकर हैरान रह गए।

- डॉक्टर ने बताया कि लड़की के हाथों में पड़े फफोलों में फ्लूड का पीएच लेवल बहुत ज्यादा था, जो साफ तौर पर केमिकल बर्न का संकेत है।

- डॉक्टर ने बताया इसमें जिस केमिकल का इस्तेमाल किया गया, वो हेयर डाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है।