9 साल बड़ी लड़की को दिल दे बैठा था ये क्रिकेटर, कुंबले ने कराई थी मुलाकात
पूर्व इंडियन क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद आज 48th बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। 5 अगस्त, 1969 को बेंगलुरु में जन्में वेंकटेश ने वनडे मैचों इंडियन बॉलिंग को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया था। वनडे में 196 और टेस्ट में 96 विकेट लेने वाले वेंकटेश के क्रिकेट करियर के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी इंटरेस्टिंग रही हैं। शर्मीले नेचर के वेंकटेश ने लव मैरिज की थी, लेकिन उन्हें प्रपोज उनकी वाइफ ने किया था।
वेंकटेश प्रसाद की पत्नी उनसे उम्र में करीब 9 साल बड़ी हैं। वेंकटेश का जन्म 1969 में जबकि जयंती का जन्म 1960 में हुआ था। जयंती के उम्र में बड़े होने की वजह से शुरुआत में वेंकटेश की फैमिली शादी के लिए राजी नहीं थी, लेकिन बाद में उन्होंने फैमिली को मना लिया था। 22 अप्रैल, 1996 को इस कपल ने शादी की थी।
वेंकटेश प्रसाद और जयंती की मुलाकात पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले के जरिए हुई थी। कुंबले टाइटन कंपनी में जॉब करते थे। वहीं, जयंती टाइटन कंपनी में PRO थीं। ये बात 1994 की है। तब कुंबले और वेंकटेश, दोनों ही क्रिकेट के बड़े स्टार नहीं थे।
- मुलाकात के बाद जयंती ने ही वेंकटेश को पहले प्रपोज किया था, लेकिन वो इनकार करते रहे। शर्मीले होने की वजह से वेंकटेश कोई जवाब नहीं देते थे। जबकि, जयंती उन्हें लगातार फोन-मैसेज करती रहीं। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार बढ़ा और वेंकटेश ने जयंती से शादी का फैसला कर लिया।

Post a Comment