Header Ads

अक्षय का खुलासा- 90's में इस वजह से करते थे दो हीरो वाली फिल्मों में काम


फिलहाल अक्षय कुमार की एक साल में 3 से 4 फिल्में रिलीज होती हैं। हालांकि एक वक्त था जब अक्षय कुमार उतने पॉपुलर नहीं थे और उन्हें बेहतरीन एक्टर भी नहीं माना जाता था। 90's में अक्षय कुमार को भले ही बॉलीवुड से 'खिलाड़ी' का नाम मिला हो, लेकिन उसी दौर में अक्षय कुमार ने ऐसी कई फिल्मों में काम किया जिनमें वो अकेले हीरो नहीं होते थे बल्कि उनके साथ एक और हीरो स्क्रीन शेयर करता था। ये थी दो हीरो वाली फिल्में करने की वजह

- हाल ही में एक पॉपुलर अखबार को दिए इंटरव्यू में अक्षय ने बताया कि आखिर वो 90's में दो हीरो वाली फिल्मों में काम क्यों करते थे।

- अक्षय के मुताबिक, मुझे प्रोड्यूसर्स दो हीरो वाली फिल्मों में काम करने के लिए जोर देते थे।

दरअसल प्रोड्यूसर्स कहते थे- दो हीरो का सब्जेक्ट है। एक्टिंग के लिए हीरो को लेते हैं और एक्शन के लिए तुम्हें ले लेते हैं। जल्दी खत्म हो जाएगा।

अक्षय ने दो हीरो वाली इन फिल्मों में किया काम

- मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, ये दिल्लगी, कीमत, तू चोर मैं सिपाही, मोहरा, आरजू, अमानत, सुहाग, वक्त हमारा है, हम हैं बेमिसाल, मैदान-ए-जंग और सपूत जैसी फिल्मों में अक्षय ने एक और हीरो के साथ स्क्रीन शेयर की।