कभी फिल्मों में लड़कों का रोल करती थी ये एक्ट्रेस, 18 की उम्र में दिखती है ऐसी
'कभी अलविदा न कहना'(2006) में शाहरुख खान के बेटे का रोल कर चुकीं अहसास चन्ना की कुछ फोटोज मीडिया में वायरल हो रही हैं। इन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि 11 सालों बाद वे कितनी ग्लैमरस दिखने लगी हैं। 5 अगस्त को अहसास 18 साल की हो गई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अहसास इन दिनों फिल्मों की स्क्रिप्ट्स पढ़ रही हैं, ताकि खुद को एक एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में लॉन्च कर सकें।
- अहसास ने 5 साल की उम्र में फिल्म 'वास्तु शास्त्र' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने रोहन नाम के लड़के का रोल किया था।
- इसके बाद 'कभी अलविदा न कहना', 'आर्यन, 'और 'माय फ्रेंड गणेशा' तक अहसास ने लड़कों के ही रोल किए।
- 2009 में फिल्म 'फूंक' में पहली बार उन्हें रक्ष्या नाम की लड़की का रोल मिला था। बाद में वे इस फिल्म के दूसरे पार्ट में भी नजर आईं।
- अहसास को मोस्टली टीवी के लिए जाना जाता है। वे 'मधुबाला : एक इश्क, एक जुनून', 'देवों के देव...महादेव', 'ओए जेसी', 'एमटीवी फना' और 'गंगा' जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं।

Post a Comment