Header Ads

9 के लड़के और 18 साल की लड़की की सुहागरात, लिया गया ये एक्शन


सीरियल 'पहरेदार पिया की' पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरा हुआ है। 9 साल के बच्चे की 18 साल की लड़की से शादी और उसके बाद उनके हनीमून सीक्वेंस को दिखाए जाने का विरोध टीवी ऑडियंस द्वारा किया जा रहा है।

 मामले में ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कंप्लेंट काउंसिल (BCCC) में एक पिटीशन दायर कर शो को बंद कराने की मांग भी की गई है। हाल ही में पिटीशन के बाद शो टाइम बदल दिया गया है। फैसला के मुताबिक अब ये शो 16 अगस्त से रात 10 बजे टेलिकास्ट किया जाएगा। ये थी याचिका...


- इन्फॉर्मेशन एंड ब्राडकास्ट मिनिस्टर स्मृति को भेजी गई याचिका में कहा गया है, 'पहरेदार पिया की' सीरियल में 10 साल के लड़कों को अपने से दोगुनी उम्र की लड़की का पीछा करते और उसकी मांग में सिंदूर भरते हुए दिखाया जा रहा है।

- यह सीरियल रात 8:30 बजे एक टीवी चैनल पर आता है जो कि फैमिली टाइम होता है। इस सीरियल से दर्शकों की मानसिकता प्रभावित होगी। हम सभी इस सीरियल पर बैन चाहते हैं।

- दर्शकों की मांग है कि वे नहीं चाहते कि हमारे बच्चे यह सीरियल देखकर प्रभावित हों।

एपिसोड्स में दिखाया जा रहा दोनों का हनीमून

- कुछ दिन पहले सीरियल 'पहरेदार पिया की' में हनीमून वाला सीक्वेंस शूट किया गया था तभी से यह सीरियल विवादों में घिरा हुआ है।

- हाल के एपिसोड्स में यह सीन दिखाया जाने लगा है। जहां 9 साल का लड़का 19 साल की लड़की से रोमांस करते दिखाया गया है।

- बात यहीं खत्म नहीं होती, सीरियल में कई आपत्तिजनक डायलॉग्स भी हैं। जिससे लोग दर्शकों का एक वर्ग नहीं चाहता यह सीरियल प्रसारित हो।

9 साल दूल्हा और 19 साल की दुल्हन

- ‘पहरेदार पिया की’ दीया और प्रिंस कुंवर रतन सा की कहानी है, जिसमें 19 साल की लड़की की शादी 9 साल के बच्चे से हुई है।

- सीरियल की स्टार कास्ट में लड़का राजकुमार रतन सिंह के रोल में बाल कलाकार अफान खान है, वहीं 19 साल की लड़की राजकुमारी दिया सिंह का रोल तेजस्वी प्रकाश अयंगंकर का किरदार निभा रही है।

- कहानी के मुताबिक रतन के पेरेंट्स की डेथ एक प्लांड ब्लास्ट में हो जाती है। मरते वक्त रतन के पिता दीया को उनसे शादी करने के लिए कहते हैं। ताकि वे उनकी रक्षा कर सकें।

- इस सीरियल में राजस्थान की कला व संस्कृति को दिखाया जा रहा है। सीरियल में राजस्थान के राजपूत समाज की परंपरा को दिखाया जा रहा है।