Header Ads

हनीमून पर जाएंगे 9 साल का लड़का और 18 साल की लड़की, ऐसी है लव स्टोरी


फेमस शो ‘पहरेदार पिया की’ दीया और प्रिंस कुंवर रतन सा की कहानी है, जिसमें 18 साल की लड़की की शादी 9 साल के बच्चे से हुई है। सीरियल की स्टार कास्ट तेजस्वी प्रकाश (ऑन स्क्रीन वाइफ दीया) और अफान खान (प्रिंस रतन सिंह) आज भोपाल में थे, जिसमें उन्होंने अपने बारे में बताया और सीरियल से जुड़ी कई बातें शेयर की। बता दें कि सीरियल में दीया और रतन की शादी हो गआ है इसके बाद हनीमून पर जाने की बात पूछने पर दीया ने बताया कि ये बात अभी सीक्रेट है और सीरियल में यदि ऐसा कुछ होगा तो उसे अभी शेयर नहीं करेंगी वो सीरियल देखकर ही पता चलेगा। सीरियल मानसिकता को बदलने में करेगा मदद...

- सीरियल इस मानसिकता को बदलने के लिए बनाया गया है कि पुरुष ही घर का असली रक्षक होता है।

- उनके अनुसार दीया एक खुले विचारों वाली लड़की है, जिसने रतन का पहरेदार बनने का फैसला किया है।

- उन्होंने कहा कि काफी कुछ उनके सीरियल को लोग गलत भी मान रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस बात को नकारते हुए कहा कि ये सीरियल सिर्फ महिलाओं के बारे में ये बताता है कि वे भी सुरक्षा कर सकती हैं।

- बता दें कि अफान खान का यह पहला सीरियल है और उन्होंने इस सीरियल के लिए स्कूल से स्पेशल लीव ली है।

तेजस्वी ने कहा कि मैं भोपाल आती रहती हूं और यहां आना मुझे बेहद अच्छा लगता है।
- भोपाल ने मेरा स्वागत खूबसूरत महिलाओं के समूह ने किया सुहागथाल समारोह में भाग लेने आई थी। यह एक यादगार अनुभव रहा।

- मैं भोपाल की खूबसूरत यादों के साथ घर लौट रही हूँ।
- मेरे किरदार दीया के बारे में बात करते हुए मैं इतना ही कहना चाहूंगी कि वह खूबसूरती, ताकत, साहस का मिश्रण है।

- आगे कहा कि ‘पहरेदार पिया की’एक ऐसी प्रतिबद्ध महिला की कहानी है जो कई मुश्किलों का सामना करती है और अपने रास्ते में आने वाली हर चुनौती का सामना करती है।

तेजस्वी और अफान ‘सुहागथाल’ फंक्शन में भी पार्टिसिपेट किया और अपने फैंस से खुलकर चर्चा की।

- सुहागथाल कार्यक्रम में सबसे आकर्षक 15 फीट की थाली, जो गट्टे की कढ़ी, जलेबी, सागर का साग, दाल बाटी, चूरमा, प्याज कचोरी और अन्य डिसेस से भरी थी।

- इस थाल में नंबर से सभी महिलाएं आती हैं और अपनी पसंदीदा डिस की प्लेट उठाकर खाती हैं।
- इस फंक्शन में लगभग 400 से ज्यादा महिलाओं ने पार्टिसिपेट किया और और उनके साथ सीरियल कास्ट भी पूरे टाइम मौजूद रही।