Header Ads

अंग्रेजों के समय बना था ये ब्रिज, इसलिए 20 की स्पीड से गुजरती हैं ट्रेनें


पंजाब हिमाचल की लाइफ लाइन मानी जाने वाले नैरोगेज सैक्शन पर अंग्रेजों के समय 1928 में बने पुल पर से 24 घंटों में 14 ट्रेनें गुजरती हैं। इस रूट से बैजनाथ, पपरोला, जोगिन्द्र नगर, ज्वालामुखी सहित कुल ३१, रेलवे स्टेशन हैं। इस रूट पर केवल पठानकोट से रोजाना ३, से 4 हजार यात्री जाते हैं और इतने ही पठानकोट आते हैं।

बरसाती सीजन में पुल पर से गुजरते समय ट्रेन की स्पीड मात्र २०, किलोमीटर  प्रतिघंटे की रफ्तार या इससे भी कम रखी जाती है।

- 6 साल पहले भी भारी बारिश से पुल को नुक्सान होने के बाद २, महीने ट्रेनें बंद रखी गई, रिपेयर के बाद दोबारा इसे खोला गया।


- साल २०१६, में रेलवे के इंजीनियरिंग विंग की ओर से इस पुल की बजाए कंक्रीट पुल बनाने की रिक्वायरमेंट भेजी गई थी।

- इस बार भी पहाड़ों पर हुई भारी बरसात के कारण चक्की दरिया का लैवल दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। आने वालेे दिनों में का लेवल बढ़ भी सकता है