Header Ads

पूरे बरामदे में फैला था खून, दरवाजे पर बैठ चीखता रहा लाचार पिता



बांसवाड़ा में बुधवार को एक किशोरी का पड़ोसी युवक ने गला रेत दिया। लड़की ने अपने घर में ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। नौकरानी ने उसे बचाने के लिए लट्‌ठ से हमलावर पर जमकर वार किए, लेकिन वह रुका नहीं। लड़की ने तड़प-तड़प कर घर में ही दम तोड़ दिया। लड़के की बेरहमी का इसी से पता चलता है कि जिस जगह लड़की पर हमला किया गया, वहां फर्श आैर दीवार खून से सन चुकी थी। जानिए क्या है मामला

- परिजनों के अनुसार अगरपुरा स्थित घर में वैशाली शर्मा और उसके पिता पिंकेश शर्मा थे। पिता घर के ऊपर की मंजिल पर थे और वैशाली नीचे की बालकनी में कामवाली बाई के साथ कपड़े सुखाने के लिए आई थी।

- तभी सामने रहने वाला जगदीश हाथ में चाकू लेकर घर में घुस आया। वहां पहुंचते ही उसने वैशाली पर हमला बोल दिया और चाकू से उसकी गर्दन पर हमले शुरू कर दिए। पास ही खड़ी कामवाली बाई ने जगदीश पर लट्ठ से वार किए, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ और वैशाली पर चाकू से लगातार वार करता रहा।

- वैशाली और कामवाली बाई के चिल्लाने की आवाज पर पड़ोसी दौड़कर आए। उन्हें देखकर जगदीश वहां से भ्राग गया। पड़ोसी वैशाली को खून से लथपथ अवस्था में अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

- इस बीच लड़की का विकलांग पिता भी लड़खड़ाता नीचे पहुंचा तो बेटी की लाश देखकर हैरान रह गया।

- एएसपी गणपति महावर, सीआई गोविंद सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मोर्चरी पहुंचे। इसके बाद वे वैशाली के घर पहुंचे। परिजनों ने काफी देर तक आरोपितों की गिरफ्तारी तथा उनकी ओर से लगातार परेशान किए जाने के आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि हथियार काफी धारदार था और काफी तेज झटका लगने से वह गर्दन में काफी गहराई घुस गया। करीब 40 फीसदी तक गर्दन कट चुकी थी। गर्दन के मसल्स और नसें कटने से मौत हुई।

लंबे समय से परेशान कर रहा था युवक

- मृतका के पिता पिंकेश ने बताया कि आरोपी जगदीश एवं उसका भाई रमेश वैशाली को लंबे समय से परेशान कर रहे थे। उसके साथ आए दिन छेड़छाड़ करते थे। इससे वह परेशान थी। इसकी शिकायत उसने अपने घरवालों से भी कर रखी थी।