मॉडल कृतिका चौधरी मर्डर में आया नया मोड़, 1000 पर शक के बाद 2 अरेस्ट
मॉडल और एक्ट्रेस कृतिका चौधरी के मर्डर के एक महीने बाद आखिरकार पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को अरेस्ट किया है। सोमवार को पुलिस ने आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया। हालांकि हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा करने से पुलिस बचती रही। लेकिन पुलिस सूत्रों की माने तो हत्या पैसों के लेन-देन में पैदा हुए विवाद के बाद हुई है। बता दें कि 12 जून को एक्ट्रेस कृतिका का मर्डर उसके घर में कर दिया गया था। 1000 लोगों से हुई पूछताछ...
- मुंबई जोन 9 के डीसीपी परमजीत दहिया ने बताया कि, कृतिका के मर्डर के मामले में पुलिस ने शकील नसीम और बासु दास नाम के दो लोगों को अरेस्ट किया है। इन दोनों में से एक कृतिका को पहले से जानता था।
- एक आरोपी शहर के गोवंडी और दूसरा नाला सोपारा इलाके से अरेस्ट हुआ है। परमजीत दहिया ने बताया कि इस मामले में 1000 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है।
- हालांकि, हत्या के पीछे ड्रग्स रैकेट और पैसे का लेन जैसी बात को जांच का विषय बताते हुए पुलिस ने मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया है।
यह थी हत्या की असली वजह...
- पुलिस सूत्रों की मानें तो, एक्ट्रेस का ड्रग्स रैकेट से जुड़े लोगों के साथ उठना-बैठना था। इसी बीच इनके पास कुछ पैसे आए, जिसे उसे अपने साथियों के बीच बांटना था।
- कृतिका की हत्या से पहले सभी आरोपियों ने उसके घर में खाना भी खाया था। कृतिका को मारने के बाद आरोपियों ने उसके एसी को चलाया, उसके घर की सफाई की और वहां से निकल गए।
- कृतिका के फोन रिकार्ड्स की जांच में पता चला है कि एक्टर इन दोनों में से एक के लगातार संपर्क में थी।
वॉचमैन ने भी दिए महत्वपूर्ण सुराग
- सोसाइटी के वॉचमैन ने पूछताछ में बताया है कि कृतिका की मौत से पहले दो लोग एक पैकेट लेकर उनसे मिलने पहुंचे थे। पूछने पर उन्होंने बताया कि इस पैकेट में कृतिका की दवाइयां हैं।
- चौकीदार ने बताया कि कृतिका से मिलने अक्सर कई लोग आया करते थे। सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस ने आरोपी की फोटोज निकाल ली हैं। हालांकि, फोटोज साफ न होने के कारण पुलिस को दोनों की पहचान करने में दिक्कत आ रही है।
- इन दोनों ने कृतिका के बारे में चौकीदार से पूछताछ भी की थी। जिसके बाद चौकीदार ने कृतिका को फोन भी किया था लेकिन उनका नंबर बंद आ रहा था। चौकीदार ने बताया कि उसे उन दोनों पर इसलिए शक नहीं हुआ, क्योंकि अक्सर लोग दवाइयां देने के नाम पर कृतिका से मिलने आया करते थे।
कंगना के साथ फिल्म कर चुकी थी एक्ट्रेस
-पड़ोसियों के मुताबिक, कृतिका के फ्लैट पर कई लोगों का आना-जाना था। लेकिन कभी ऐसी बात सामने नहीं हुई, जिससे किसी पर शक हो। सब उसे परी के नाम से जानते थे।
- कृतिका अंधेरी के चार बंगला इलाके के भैरवनाथ SRA बिल्डिंग में रहती थी। उसने कंगना रनोट के साथ फिल्म 'रज्जो' में भी काम किया था।
- वह क्राइम सीरियल ‘सावधान इंडिया’ समेत बालाजी प्रोडक्शन के कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी थी।
हाल ही में साइन की थीं फिल्में
- कृतिका की बिल्डिंग में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था। लेकिन बिल्डिंग के ठीक सामने बने साईं मंदिर और बगल की इमारत से पुलिस ने 3 सीसीटीवी कैमरे की आखिरी 5 दिनों की सीसीटीवी फुटेज को जब्त किया है।
- पुलिस कृतिका के मोबाइल लोकेशन की जांच भी कर रही है।
- कृतिका ने तमिल, तेलुगु लैंग्वेज में बन रही एक फिल्म भी साइन की थी। कुछ ही दिनों में इसकी शूटिंग शुरू होने वाली थी।


Post a Comment