रेप के बाद माथे से सटाकर मारी गई गोली, लड़की के प्रेग्नेंट होने का शक
यूपी के कानपुर रोड पर 5 जुलाई को कौशांबी जिले में सड़क किनारे मारकर फेंकी गई लड़की (30) की अब तक पहचान नहीं हो पाई।
यूपी के कानपुर रोड पर 5 जुलाई को कौशांबी जिले में सड़क किनारे मारकर फेंकी गई लड़की (30) की अब तक पहचान नहीं हो पाई। घटना के 72 घंटे बीतने के बाद रविवार को उसका पोस्टमॉर्टम किया गया। इसमें रेप की पुष्टि हुई है। डॉक्टर्स के मुताबिक, लड़की 1-2 महीने से प्रेग्नेंट थी और उसे माथे से सटाकर गोली मारी गई थी। बॉडी मिलने के 40 घंटे पहले हुआ था मर्डर...
- मामला संदिग्ध होने की वजह से डॉ. अनुभव शुक्ला और रेखा सिंह के पैनल ने करीब 35 मिनट तक पोस्टमॉर्टम किया। इसमें युवती के साथ रेप की पुष्टि हुई है।
- डॉक्टर्स के मुताबिक, लड़की 1-2 महीने से प्रेग्नेंट लग रही थी। जब प्रेग्नेंसी का पीरियड कम मंथ का होता है तो उसको क्लियर करने के लिए स्लाइड बनाकर फॉरेंसिक लैब लखनऊ भेजना पड़ता है, क्योंकि इसकी क्लियरटी वहीं से आती है।
- ये भी सामने आया है कि पोस्टमॉर्टम के वक्त उसकी मौत को करीब 115 से 120 घंटे हो चुके थे। यानि बॉडी मिलने से करीब 40 घंटे पहले ही उसका मर्डर हो चुका था।
मर्डर कहीं और हुआ, लाश यहां फेंकी गई
- थाना प्रभारी कोखराज बृजेश द्विवेदी ने बताया कि मौत का जो समय पोस्टमॉर्टम में सामने आया है, उसके मुताबिक, लड़की को 4/5 जुलाई की रात में 12 से 1 बजे के बीच गोली मारी गई थी।
- माथे पर मिले निशान से लग रहा है कि उसे 0.32 बोर की गोली मारी गई थी, जो सिर के पीछे से पार निकल गई थी, लेकिन घटनास्थल पर कोई गोली नहीं मिली।
- जांच में ये भी पता चला है कि उसे गोली कहीं और मारी गई थी। बाद में लाश को यहां लाकर फेंका गया था।
किसी परिचित ने झगड़े के दौरान किया फायर
- उनका कहना है कि गोली मारने के तरीके से ऐसा लगता है कि जैसे गोली मारने वाला कोई परिचित का था और लड़की को ये एहसास नहीं था कि सामने वाला उसे गोली मार देगा।
- धमकी और झगड़े के दौरान गोली चली गई। हालांकि अभी तक लड़की की शिनाख्त नहीं ही पाई है। पोस्टमॉर्टम के बाद उसे पास के श्मशान घाट पर दफनवा दिया गया।
युवती के अनमैरिड प्रेग्नेंट होने का था शक
- युवती ने नीले कलर की जींस और गुलाबी-सफेद रंग की डॉटेड कुर्ती पहन रखी थी। पुलिस ने कहा- लड़की किसी बड़े घर की लग रही है।
- चरवा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। स्थानीय लोगों की मानें तो लड़की का चेहरा और बॉडी देखकर यही लग रहा है कि वो अनमैरिड प्रेग्नेंट थी। फिलहाल, पुलिस हत्या की वजह अवैध संबंध मानकर चल रही है।


Post a Comment