Header Ads

TV पर पहली बार बाबूजी बने थे आलोक, क्या आपने देखीं ये 12 फोटोज


संस्कारी बाबूजी यानी आलोकनाथ 61 साल के हो गए हैं।

'बुनियाद' (1986), 'वो रहने वाली महलों की' (2005) और 'यहां मैं घर-घर खेली' (2009-12) जैसे टीवी शोज में काम कर चुके 'संस्कारी बाबूजी' यानी आलोकनाथ 61 साल के हो गए हैं। 10 जुलाई 1956 को दिल्ली में जन्में आलोक करीब 36 साल के करियर में कभी फिल्म 'गांधी' (1982) में तैयब मोहम्मद के रोल में दिखे, कभी 'सारांश' (1984) में उन्होंने पंडित का रोल किया तो कभी सीरियल 'बुनियाद' में उन्हें मास्टर हवेलीराम का रोल करते देखा गया। लेकिन लोगों के जेहन में उनकी संस्कारी बाबूजी वाली छवि घर कर गई। टीवी पर बने थे पहली बार 'बाबूजी'...

- वैसे तो आलोकनाथ की बाबूजी वाली छवि राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'मैंने प्यार किया'(1989) के बाद बनी, जिसमें वे भाग्यश्री के पिता की भूमिका में थे।
- लेकिन इससे करीब 9 साल पहले दूरदर्शन के शो 'रिश्ते-नाते' में वे बाबूजी बनकर लोगों को एंटरटेन कर चुके थे।
- टीवी पर 'दाने अनार के' (90 का दशक), 'कभी कभी' (1997), 'रिश्ते' (1999-2000), 'वो रहने वाली महलों की' (2005) और 'तू मेरे अगल बगल है' (2014) जैसे सीरियल्स में बाबूजी का रोल कर चुके हैं।
- वहीं, 'मैंने प्यार किया' के बाद 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ-साथ हैं', 'विवाह' और 'एक विवाह ऐसा भी' जैसी कई फिल्मों में वे पिता के रोल में नजर आ चुके हैं।