Header Ads

जमीन पर सोकर रातें काटता था 'तारक मेहता...' का एक्टर, खरीदा खुद का घर


तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम गोगी यानी चाइल्ड आर्टिस्ट समय शाह ने मुंबई में अपना घर खरीद लिया है।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम गोगी यानी चाइल्ड आर्टिस्ट समय शाह ने मुंबई में अपना घर खरीद लिया है। 16 साल के समय ने हाल ही में फैमिली मेंबर्स के साथ गृह प्रवेश की पूजा करवाई। बता दें कि समय का यह 3 BHK हाउस मुंबई के पॉश इलाके बोरीवली में स्थित है। जल्दी ही वे पेरेंट्स के साथ यहां शिफ्ट हो जाएंगे। घर की कीमत करीब 1.48 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पिछले साल बुक किया था घर...
नेक्सा news.com से खास बातचीत में समय ने बताया, "हमने यह घर पिछले साल बुक किया था और इस साल मार्च में इसका पजेशन मिला। मैं अपने न्यू अपार्टमेंट को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। क्योंकि मुझे यहां कुछ प्राइवेसी मिल जाएगी।"
- "अब तक मैं जमीन पर सोता था, जिसकी वजह से बहुत दिक्कत होती थी। हमेशा से यही ख्वाब था कि मेरा खुद का बेडरूम और वार्डरोब हो। फाइनली, मेरा सपना पूरा हो गया।"
करीब 1000 वर्गफीट में फैला है समय का नया घर
- बकौल समय, "अभी तक यह 2BHK अपार्टमेंट है, जिसमें दो बड़ी बालकनी हैं। मेरे पेरेंट्स की प्लानिंग है कि एक बालकनी को बेडरूम में कन्वर्ट किया जाए। इसलिए यह 3BHK अपार्टमेंट होगा, जो 1000 वर्गफीट में फैला हुआ है।"
- "इसका इंटीरियर वर्क अभी शुरू नही हुआ है। इसमें अभी कम से कम 5-6 महीने का वक्त और लगेगा। इसलिए तब तक हम अपने पुराने घर में ही रहेंगे। हम वास्तु में यकीन भी रखते हैं, इसलिए कॉर्नर्स को उसी हिसाब से तैयार किया गया है। यह मेरे लिए ड्रीम हाउस की तरह है।"
भव्य गांधी के कजिन हैं समय
- समय 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू का रोल कर चुके भव्य गांधी की मौसी के बेटे हैं।
- हाल ही में वे तब चर्चा में थे, जब उन्होंने एसएससी बोर्ड में 82% मार्क्स हासिल किए थे। तब उन्होंने कहा था कि एग्जाम के दौरान भी उन्हें शूट करना पड़ता था।
- समय के फैमिली मेंबर्स की बात करें तो पापा राजेश सोनमल शाह, मां नीमा शाह के अलावा दो बहनें दीनल शाह और प्रियंका शाह हैं।