Header Ads

'दिल में चुभ रहा था उनका कमेंट...इसलिए मार दिया उसके बेटे को'


यूपी के इलाहाबाद में ढाई साल के बच्चे का शव पड़ोसी के घर में गद्दे के नीचे दबा मिला। उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था, गला में दबाने के निशान थे। पुलिस ने पड़ोसी सहित 7 लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
घर के बाहर खेल रहा था मासूम, ऐसे मिली डेडबॉडी

- मामला इलाहाबाद के उतरांव थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले सतीश कुमार फूल बेचने का काम करते हैं। इनका ढाई साल का इकलौता बेटा शाश्वत था। सतीश ने बताया- गुरुवार सुबह पत्नी सुमन घर के काम में बिजी थी। बेटे को खेलने के लिए बाहर बरामदे में बैठा दिया।
- सुबह 10 बजे के आस-पास पत्नी को बेटे की आवाज नहीं सुनाई दी तो वह बाहर आ गई। बेटा बरामदे से गायब था। आस-पास खोजना शुरू किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। खबर मिलते ही मैं भी घर आ गया। पूरे गांव में खोजबीन की गई। आख‍िर में पुलिस को सूचना दी गई।
- मैंने पुलिस से पड़ोस में रहने वाले बब्लू चाचा पर शक जताया। क्योंकि वो कई बार हमारे घर का चिराग बुझाने की धमकी दे चुके थे। शक के आधार पर पुलिस ने बब्लू चाचा और उनकी फैमिली को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
- कड़ाई से पूछताछ करने पर बब्लू चाचा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उतरांव थाने के एसओ गजानंद चौबे ने बताया, पूछताछ में आरोपी ने कहा- वह बच्चे को खेलते समय उठाकर अपने घर के दूसरे फ्लोर पर ले गया, जहां उसके मुंह में कपड़ा ठूंस, गला दबाकर हत्या कर दी।
- इसके बाद शव को गद्दे के नीचे दबा दिया। पुलिस ने शव को बब्लू के घर से बरामद कर लिया है।

आरोपी ने कहा- अपने इकलौते बेटे की मौत का लिया बदला

- एसओ गजानंद चौबे ने बताया आरोपी बब्लू, सतीश का चाचा है। इनके बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। बब्लू का 10 साल का इकलौता बेटा शिवम था, जिसकी 2 महीने पहले क्रिकेट खेलते समय गेंद लगने से मौत हो गयी थी। घटना के बाद सतीश के घरवाले बब्लू पर तंज कसते थे कि तुम्हारे पापों का फल है, जाे बेटे की मौत हो गई।
- यह बात आरोपी के दिल में चुभती थी, इसलिए उसने सतीश के बेटे को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। हालांकि, अभी पूछताछ की जा रही है।