Header Ads

जब लोगों ने सोने के लिए चुनी अजीबोगरीब जगहें, आपका क्या ख्याल है?


इन दिनों इन्स्टाग्राम पर YouDidNotSleepThere अकाउंट पर कई लोग अपनी ऐसी फोटोज पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें वो अजीबोगरीब जगहों पर सोए हुए नजर आ रहे हैं। अकाउंट पर शेयर की गई फोटोज में कोई ऊंची पहाड़ी की चोटी पर टेंट लगाकर सोया नजर आ रहा है तो कोई पानी के अंदर। काफी पॉपुलर हो रहा है अकाउंट

28 साल की कनाडाई महिला लुईसा इस अकाउंट को चलाती हैं। अभी तक इस अकाउंट के 40 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स बने हैं और हर दिन के साथ ये संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस अकाउंट पर लोग वेकेशन के दौरान अजीबोगरीब जगहों पर लगे अपने टेंट के साथ फोटोज पोस्ट करते हैं। कुछ तस्वीरों को देखने के बाद आपको भी ताज्जुब होगा कि कोई ऐसी खतरनाक जगह पर आराम से सो कैसे सकता है। हालांकि, ऐसी भी कई तस्वीरें इस अकाउंट पर मौजूद हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको भी ये फोटोशॉप ही लगेंगे।