Header Ads

घरवालों के खिलाफ 19 की उम्र में BF से की थी शादी, हुई पिटाई तो लिया तलाक


श्वेता तिवारी ने पहली शादी भोजपुरी एक्टर राजा चौधरी से 23 दिसंबर 1998 में की थी।

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 13 जुलाई को अपनी दूसरी शादी की 4th एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं। श्वेता ने 2013 में टीवी एक्टर अभिनव कोहली से शादी की थी। इससे पहले श्वेता ने पहली शादी भोजपुरी एक्टर राजा चौधरी से 23 दिसंबर 1998 में की थी। जिस दौरान श्वेता ने राजा के शादी की तब वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर एक्टिव थे। जानकर हैरानी होगी कि श्वेता ने पहली शादी महज 19 साल की उम्र में ही कर ली। उनकी फैमिली इस शादी करने के खिलाफ थी लेकिन उन्होंने परिवार की परवाह न करते हुए ये शादी रचाई थी।डोमेस्टिक वॉइलेंस के चलते टूटी शादी...

- शुरुआती दिनों में श्वेता और राजा की शादीशुदा लाइफ अच्छे से चल रही थी। लेकिन कुछ टाइम बाद ही दोनों के बीच प्रॉब्लम्स आने लगीं।
- ये परेशानियां श्वेता के पहले बच्चे पलक के जन्म (2000) के साथ ही शुरु हो गईं।
- जहां श्वेता ने पलक को जन्म देने से बाद 2001 में 'कहीं किसी रोज' से टीवी डेब्यू किया। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी खबरें भी मीडिया में आने लगीं।
- खबरें आईं कि श्वेता घरेलू हिंसा की शिकार हो रही हैं। राजा लगातार उनके साथ मारपीट कर रहे हैं।
- इसी बीच जब श्वेता टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में आईं तो उनके फेम के साथ-साथ डोमेस्टिक वॉयलेंस की खबरें और भी तेजी से वायरल हुईं।
- आखिरकार 9 साल बाद राजा से परेशान होकर श्वेता ने 2007 में तलाक का केस फाइल कर दिया और वो सेपरेट रहने लगीं।
- इनके तलाक का केस भी काफी लंबा खिंचा था। ये साढ़े पांच साल तक चलता रहा था और आखिरकार 2012 में इनका तलाक हो गया।
श्वेता ने पति पर लगाए बेटी को जान मारने की कोशिश करने के आरोप
- श्वेता ने राजा पर आरोप लगाए थे कि वो बेटी पलक को मारना चाहते हैं। वो ना सिर्फ उनके साथ मारपीट करते थे बल्कि पलक को भी बुरी तरह से मारते थे।
- तलाक के दौरान राजा ने मीडिया में इन खबरों को खारिज किया था उनका कहना था कि वो बेटी से प्यार करते हैं और उसकी कस्टडी चाहते हैं।
- श्वेता, राजा की इस मांग के सख्त खिलाफ थीं। उनका कहना था कि राजा सिर्फ न्यूज में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते हैं। जबकि असलियत कुछ और है।
दूसरी शादी कर चुके हैं श्वेता और राजा
- राजा से अलग होने के बाद श्वेता ने 2010 में टीवी एक्टर अभिनव कोहली को डेट करना शुरु किया था।
- लगभग 3 साल डेटिंग के बाद श्वेता ने 13 जुलाई 2013 को दूसरी शादी कर ली।
- वहीं बात अगर राजा की करें तो वो शादीशुदा लाइफ के बीच ही श्रद्धा शर्मा नाम की लड़की को डेट कर रहे थे। हालांकि कुछ टाइम बाद वो उससे भी अलग हो गए।
- बता दें, राजा फरवरी 2015 को दिल्ली बेस्ड एक प्रोफेशनल श्वेता सूद से दूसरी शादी कर चुके हैं।