Header Ads

इतना सस्ता मिल रहा सैमसंग का 4G फोन, मोटो, Vivo पर 4000 तक का ऑफ


 GST के बाद स्मार्टफोन पर डिस्काउंट का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। फ्लिपकार्ट पर samsung on nxt, से लेकर moto m, lenovo k5 note से vivo Y53 तक पर फ्लैट 4000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये पावरफुल बैटरी वाले फोन हैं। इन ब्रांडेड फोन के साथ ही स्वाइप, यूनिकॉर्न, हॉनर, xolo के 4G स्मार्टफोन पर बड़ा ऑफ दिया जा रहा है। आइए जानते हैं ऑफर्स के बारे में..

Samsung on Nxt मिल रहा 1000 रुपए सस्ता
सैमसंग का गैलेक्सी on Nxt पर फ्लैट 1000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद 3GB/64GB रैम वेरिंएट वाला फोन 15900 रुपए में मिल रहा है। फोन में 3300mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 13MP/8MP का कैमरा है। इसके गोल्डन और ब्लैक दोनों मॉडल पर उतना ही डिस्काउंट दिया जा रहा है।