Header Ads

डबल मीनिंग डायलॉग्स नहीं, अजय की वजह से संजय दत्त ने छोड़ी यह फिल्म


धमाल और डबल धमाल सुपर हिट रही थीं। इनमें रितेश और अरशद सहित कुछ अन्य सितारे भी थे।

हाल ही में संजय दत्त ने कहा था कि वे ‘डबल धमाल’ का सीक्वल ‘टोटल धमाल’ इसलिए नहीं कर रहे हैं, क्योंकि उसमें डबल मीनिंग डायलॉग्स हैं। उन्होंने यह भी तर्क दिया था कि उनके बच्चे बड़े हो रहे हैं और वे नहीं चाहते कि बच्चे उन्हें किसी ऐसी फिल्म में देखें। बता दें, संजय ने जो अगली फिल्म साइन की है, वह बेहद ही बोल्ड कंटेंट पर बनाई जाएगी। इस फिल्म का नाम ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ है, जिसमें संजय गैंगस्टर का किरदार निभाने वाले हैं।अजय की वजह से फिल्म से पीछे हटे संजय दत्त...

सूत्रों की मानें तो ‘डबल-धमाल’ का सीक्वल संजय ने डबल मीनिंग डायलॉग्स की वजह से नहीं, बल्कि अजय देवगन के फिल्म से जुड़ने के कारण छोड़ा था। दरअसल, इससे पहले स्टारकास्ट में केवल संजय प्रमुख थे। अजय के फिल्म से जुड़ने की वजह से संजय का मन बदल गया, जबकि यह काफी हिट फ्रैंचाइज़ी रही है और स्क्रिप्ट में सभी किरदार बराबरी के लिखे गए हैं।
एक अन्य सूत्र का कहना है संजय काफी समय बाद वापसी कर रहे हैं। अजय का स्टारडम बड़ा है। वे बाद की मुश्किलों से बचने के लिए इस फिल्म से नहीं जुड़ रहे हैं। कई बार पोस्टर पर तस्वीरों और प्रमोशन में तवज्जो को लेकर स्टार्स में खींचतान होती है। ऐसे किसी भी मामले से संजय दूर ही रहना चाहते हैं, इसलिए वे फिल्म से अलग हुए हैं।
इन फिल्मों में साथ नजर आए अजय-देवगन
संजय दत्त और अजय देवगन के साथ में करीब 12 फ़िल्में की हैं। इनमें 'सन ऑफ़ सरदार' (2012), 'ऑल द बेस्ट' (2009), 'टैंगो चार्ली' (2005), 'एलओसी कारगिल' (2003) और 'हम किसी से कम नहीं' (2002) शामिल हैं।