Header Ads

प्रेग्नेंट लड़की के साथ हो गए 7 फेरे, पता चला सच तो बोला- अब साथ मंजूर नहीं


पति ने घर से निकाला तो पुलिस में शिकायत करने पहुंच गई महिला। ससुरालियों से हुई पूछताछ में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई ।

शुक्रवार को एक नवविवाहिता मडावरा थाने शिकायत करने पहुंची। उसका कहना है कि पति ने शादी के महज 3 महीने बाद ही उसे घर से निकाल दिया। शिकायत करने वाली महिला का पेट फूला हुआ था और उसके मुताबिक यही पति से तकरार की वजह है। महिला की तहरीर सुनने के बाद पुलिस ने जब ससुरालियों को थाने बुलाया तो चौंकाने वाली बातें सामने आईं। लड़की के मुताबिक शादी से पहले उसके मुंहबोले चाचा ने उसका रेप किया था। जानिए क्या है पूरा मामला...

- ललितपुर जिले के मडावरा इलाके की रहने वाली 19 साल की सुनीता (बदला हुआ नाम) की शादी इसी साल 13 अप्रैल को राकेश अहिरवार (बदला हुआ नाम) से हुई।
- शादी के 3 महीने में ही विवाहिता का पेट असामान्य तरीके से बढ़ने लगा। पति को लगा कि पत्नी कुछ बीमार है। इसके लिए उसने डॉक्टर के पास चलने को कहा, लेकिन सुनीता ने मना कर दिया।
- इस बात से हैरान राकेश ने जब उस पर जोर डाला तो सुनीता ने सच बता दिया। उसने बताया कि वो 6 महीने की प्रेग्नेंट है और बच्चे का पिता उसका कोई एक्स-ब्वॉयफ्रेंड नहीं है।
- असलीयत जानने के बाद पति सुनीता को घर पर रखने को तैयार नहीं है।
सास बोली- बच्चा लेकर आई बहू नहीं रखना
- राकेश की मां का कहना है, "हमें ऐसी बहु नहीं चाहिए, जो पहले से ही पेट में बच्चा लेकर आए।
- राकेश ने कहा, "मैंने ऐसी धोखेबाज पत्नी को घर से निकाल दिया है। मैं लड़की देखने गया था और वो मुझे पसंद आ गई। मुझे तब पता नहीं था कि जिस लड़की से शादी करने जा रहा हूं वह प्रेग्नेंट है।"
- वहीं, सुनीता की मां का कहना है, "मुझे भी सच्चाई पता नहीं थी। ऐसा हो जाएगा इसका अंदाज़ा नहीं था।"