इस गैंगस्टर के गांव में लगे हैं ऐसे बैनर-पोस्टर, नेताओं की एंट्री पर है रोक
आनंदपाल एनकाउंटर मामले के 17 दिन भी बाद भी अंतिम संस्कार पर फैसला नहीं
राजस्थान के मोस्ट वांटेड इनामी गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर के 17 दिन भी बाद भी अंतिम संस्कार नहीं हुअा है। उसकी डेड बॉडी अब भी डीप फ्रीजर में अंत्येष्टी का इंतजार कर रही है। इस बीच उसके गांव डीडवाना समेत कई गांवों में बीजेपी के नेताओं की एंट्री पर रोक के होर्डिग्स लगाए जाने का मामला सामने आया है। अाज एडमिनिस्ट्रेशन ने डिस्ट्रिक्ट में धारा 144 लगाए जाने के बाद कल रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया है। जानें क्यों लगे हैं ये होर्डिग्स और क्या लिखा है होर्डिग्स पर...
- गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर के 17 दिन भी बाद भी अंतिम संस्कार पर फैसला नहीं हो पाया है। अब 12 जुलाई को दोपहर 12:15 बजे राजपूत और रावणा राजपूत समाज के साथ ही अन्य समाजों की सभा होगी। इसमें प्रदेशभर से 1 लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है। इसी दिन आनंदपाल की अंत्येष्टि को लेकर फैसला होने की उम्मीद है।
- लोसल एरिया में गांवों के नवयुवक मंडलों की आेर से तीन पंचायतों के सात गांवों में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इस संबंध में ग्रामीणों ने होर्डिंग और बैनर भी लगाए हैं। इन बैनर में लिखा गया है कि भाजपा का बहिष्कार करो। होर्डिंग गांव के बस स्टेंड और मुख्य मार्गों पर लगाए हुए हैं।
सरकार सीबीआई जांच करवाने से क्यों डर रही
नवयुवक मंडल खानड़ी के अध्यक्ष विश्वजीतसिंह और सेना के रिटायर्ड कैप्टन लक्ष्मणसिंह शेखावत ने बताया कि आनंदपाल का एनकाउंटर सही है तो सरकार सीबीआई जांच करवाने से क्यों डर रही है। हम सीबीआई जांच नहीं होने तक सात गांवों में भाजपा के एक भी नेता और कार्यकर्ता को प्रवेश नहीं करने देंगे। आने वाले विधानसभा चुनाव सहित अन्य चुनावों में बीजेपी का बहिष्कार करेंगे। वहीं सांगलिया पंचायत में सर्वसमाज नवयुवक मंडल ने भी ऐसे ही होर्डिंग लगाए हैं।
जिले में कल रात 12 बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट
सीकर प्रशासन ने जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा दो दिन के लिए बंद करवा दी है। आनंदपाल एनकाउंटर व अंतिम संस्कार को लेकर 12 जुलाई को सभा व रैली की जा रही है। अफवाहों को रोकने के लिए 10 जुलाई रात आठ बजे से 12 जुलाई रात 12 बजे तक सीकर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग के समर्थन में 12 जुलाई का लाडनूं में बाजार बंद का आह्वान किया है। वहीं, प्रशासन भी मुस्तैद है। इस दौरान किसी अवांछनीय घटना से बचने के लिए जिले भर में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई है।
लोगों के इकट्ठा होने, अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने, रैली जुलूस में किसी भी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने, पोस्टर, बैनर या पेंफ्लेट्स लगाने और किसी प्रकार के दुष्प्रचार पर रोक रहेगी। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर पर भी रोक रहेगी। 10 से अधिक वाहनों का काफिला साथ लेकर चलने पर भी रोक रहेगी। सोमवार शाम 5 बजे से इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई है। यह पाबंदी 12 जुलाई को रात 12 बजे तक जारी रहेगी। प्रदेश के डीजीपी मनोज भट्ट ने पुलिस अधिकारियों को रैली पर पूरी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
इन गांवों में लगाए 50 होर्डिंग
भीमा, सांगलिया और भिराणा पंचायत के सात गांव खानड़ी, चिड़ासरा, प्रतापपुरा, भीमा, भिराणा, राजपुरा, सांगलिया इस विरोध में शामिल हैं। नवयुवकों ने इन गांवों में 50 होर्डिंग बनवाकर लगवाए हैं। नवयुवक मंडल के शक्तिसिंह, विक्रमसिंह, अर्जुन सिंह, आनंद, करणसिंह, प्रतापपुरा गांव के गजेंद्र, राजपुरा के उपेंद्र ने बताया कि हमारा एक-एक वोट बीजेपी को जाता है लेकिन अब मांग नहीं माने जाने तक बीजेपी को एक भी वोट नहीं देंगे। दावा है कि इन गांवों के सर्व समाज के लोग भी उनके साथ हैं।


Post a Comment