Header Ads

ये था खूंखार माफिया का 35 कमरों वाला घर, अब दिखने लगा ऐसा


कोलंबियाई ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबर का मकान लग्जरी होटल में तब्दील हो गया है। 35 कमरों के इस घर को आर्ट डीलर लियो लाम्का ने फाइव स्टार होटल कासा माल्का का रूप दे दिया है। बता दें, मेक्सिको के तुलुम में ये मकान पिछले करीब एक दशक से खाली पड़ा था। एक रात का किराया 32 हजार रु...

 1993 में ड्रग माफिया पाब्लो की मौत के बाद से ये मकान खाली था, जिसे 2003 के बाद रेन्नोवेट कराया गया और फाइव स्टार प्रॉपर्टी में तब्दील किया गया।
- इसे डिजाइन करने वाले न्यूयॉर्क के आर्ट डीलर लियो ने कहा कि ये प्रॉपर्टी देखने के बाद मुझे भरोसा नहीं हुआ कि दुनिया में ऐसी भी प्रॉपर्टी भी है और इसे अथॉरिटी ने कब्जे में नहीं लिया।
- तुलुम के इस बीच रिजॉर्ट का गेस्ट मजा ले सकते हैं। इसमें स्टीम रूम, पूल और छत पर बने एक रात का किराया 32 हजार रुपए है।
- तुलुम में ये प्रॉपर्टी बिल्कुल बीच के पास है। होटल के अंदर कन्टेम्परेरी आर्टिस्ट लियो ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग्स, स्क्लप्चर और फर्नीचर रखे हुए हैं।